लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2729
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- लीग टूर्नामेन्ट का क्या महत्व है?

उत्तर -

इस प्रकार के टूर्नामेन्ट में हर टीम या प्रतियोगी हर अन्य टीम या प्रतियोगी के साथ खेलता है, चाहे वह जीते या हारे, अतः इस टूर्नामेन्ट के अनेक प्रमुख लाभ हैं जिनका वर्णन नीचे किया जा रहा है-

(1) यह टूर्नामेन्ट का सर्वोत्तम प्रकार है, क्योंकि यह केवल सच्चे विजेता का ही निर्णय करता है।
(2) टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीमों या प्रतियोगियों का क्रम निर्धारण सही विधि से होता है।
(3) सभी खिलाड़ी टूर्नामेन्ट के अन्त तक खेलते हैं और हारने या जीतने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
(4) प्रतियोगी टीमों को खेलने के अधिक अवसर मिलते हैं, अतः उनके स्तर में सुधार होता है।
(5) इसमें प्रतिस्पर्धियों तथा दर्शकों की रुचि भी बनी रहती है।

किन्तु इस प्रकार के टूर्नामेन्ट की मुख्य त्रुटि यह है कि यह लम्बी अवधि तक चलता है और खर्चे की दृष्टि से किफायती नहीं है, और फिर इसके आयोजन के लिए अधिक कर्मचारियों, अधिक उपस्कर और खेल के अनेक मैदानों की जरूरत पड़ती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book