बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- चित्रकला में पोत कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर -
(Types of Texture)
पोत की अनुभूति को व्यक्त करने के लिए हम विभिन्न स्पर्श संवेदना सूचक शब्दों को प्रयुक्त करते हैं। जैसे कोमल, कठोर, चिकना, खुरदरा इत्यादि।
1. खुरदरा पोत (Rough Texture ) - ये पोत दृष्टि एवं स्पर्श संवेदना को तुरन्त जन्म देते है। कलाकार इसका प्रयोग अपनी रचना में बहुत अधिक करते हैं। क्योंकि ये सतह के प्रभाव को स्पष्ट हैं। जैसे पत्थर की सतह का खुरदरापन आदि।
2. चिकने पोत (Smooth Texture ) - ये पोत सुखद स्पर्श की अनुभूति देते हैं, परन्तु दृष्टि को अधिक प्रभावित नहीं करते हैं। ये प्रकाश को परावर्तित करने में समक्ष होते हैं। जैसे - तैलीय धरातल।
3. कोमल पोत (Soft Texture) - ऐसे पोत जो स्पर्श संवेदना में कोमल व सुखद लगते है। वे स्पर्श करने को प्रेरित करते हैं। जैसे गुलाब के फूल की कोमल पँखुड़ियाँ।
4. कठोर पोत (Hard Texture ) - ये पोत सघन होने के कारण कठोर प्रतीत होते है। ये पोत शक्तिपूर्णता तथा दृढ़ता के घोतक हैं, परन्तु कठोर व कड़े होने के कारण सुखद प्रभाव नहीं उत्पन्न करते।
|