बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- वर्ण परिवर्तन से आप क्या समझते हैं?
उत्तर -
(Change of Colour)
वर्ण के प्रभाव में विभिन्न कारणों से जो परिवर्तन होते है वे भी वर्ण नियोजन को प्रभावित करते हैं। ये कारण क्या है, इन्हे हम निम्न प्रकार से समझ सकते हैं -
1. रंगत में परिवर्तन (Simultaneous Contrast of Hue) - जहाँ निकटवर्ती वर्ण परस्पर पूरक वर्गों का प्रभाव उत्पन्न करते हैं। जैसे लाल के पास पीला वर्ण स्थित होने पर पीले में हरा तथा लाल में बैंगनी वर्ण का प्रभाव आने लगता है।
2. मान में परिवर्तन (Simultaneous Contrast of Value) - जहाँ वर्ण का निम्न मान गहरी पृष्ठभूमि में हल्का व हल्की पृष्ठभूमि में गहरे होने का अभास देती है।
3. सघनता व परिवर्तन (Simultaneous Contrast of Intensity) - सधान वर्ण समीप के वर्ण में अपने पूरक वर्ण का प्रभाव उत्पन्न करता है। जैसे, लाल पृष्ठभूमि पर अंकित धूमिल वर्ण में हरे वर्ण का आभास |
4. आकारगत परिवर्तन (Simultaneous Contrast of Form ) - जहाँ समान मान व समान सघनता वाली रंगत भी भिन्न-भिन्न रूपाकारों में प्रयुक्त होने पर भिन्न प्रभाव उत्पन्न करती है।
5. पोतगत परिवर्तन (Simultaneous Contrast of Texture ) - जब एक ही रंग का प्रयोग समान धरातल पर भिन्न-भिन्न पोत लगाकर किया जाये तो भिन्न प्रभाव उत्पन्न होगा। इसी प्रकार एक ही रंग भिन्न-भिन्न प्रकार के धरातलों (खुरदरा, गीला, सूखा, सपाट, चिकना आदि) पर भिन्न प्रभाव उत्पन्न करेगा।
|