बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- अकंन और रेखांकन में क्या अन्तर है? विभिन्न प्रकार के रेखांकनों के बारे में बताइये?
अथवा
स्केचिगं और ड्राइंग में क्या अन्तर है?
अथवा
रेखा और रेखांकन में क्या अन्तर है?
उत्तर -
अंकन और रेखांकन में अन्तर (Drawing and Line Drawing Difference) - अकंन का अर्थ किसी भी विधि से चित्र बनाना हैं। और इसमें रंग भरना भी सम्मिलित है। किन्तु अंग्रेजी शब्द ड्राइंग (Drawing) का अर्थ प्रायः रेखांकन का अर्थ रेखाओं द्वारा चित्र बनाना हैं। अंकन एवं रेखांकन में अन्तर निम्न प्रकार हैं -
1. त्वरित रेखांकन (Fast sketching) - इससे केवल दो चार रेखाओं द्वारा वस्तु की आकृति अथवा गति को शीघ्रता से अंकित करना त्वरित रेखांकन होता है। वस्तुओं मूल संरचना, गति एवं स्थान संयोजन की दृष्टि इस प्रकार के रेखांकन का पर्याप्त महत्व है।
2. अल्प रेखांकन (Sketeching) - किसी वस्तु की मुख्य विशेषताओं को संक्षिप्त विधि से रेखांकित करना अल्प रेखांकन अथवा स्केच कहलाता है। इस विधि में विवरणों का ध्यान नहीं रखा जाता है।
3. पूर्ण रेखांकन (Finished Line Drawing) - जब रेखाचित्र बनाकर छाया प्रकाश का भी अकंन कर देते है तब उसे पूर्ण रेखांकन (Finished Drawing) कहते है। इसमें छाया प्रकाश का अकंन भी रेखाओं द्वारा ही दिया जाता है।
4. सीमांकन (Contour or Outline Drawing) - इस विधि में वस्तु की बाह्य सीमा का रेखांकन किया जाता है। तथापि स्केच की तुलना में सधी हुई रेखाओं पर अधिक ध्यान दिया जाता है।
5. तूलिका रेखाचित्र (Brush Drawing) - रेखांकन में तूलिका का प्रयोग भी किया जाता है ऐसे चित्रों को तूलिका रेखाचित्र कहते है। जब रेखाचित्रों की रचना में से आकृति बनाकर कहीं-कहीं स्याही अथवा रगों के गहरे हल्के बलों प्रयोग भी करते है। ऐसे चित्रों को Pen and wash या Ink and wash कहते।
|