बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- व्यवस्थित एवं अव्यवस्थित लय से आप क्या समझते है? स्पष्ट कीजिये।
उत्तर -
(Formal and Informal Rhythem)
जिस प्रकार हम जीवन में कार्य और विश्राम यात्रा और श्यन आदि करते है। उसी प्रकार लय में भी तनाव और विश्रान्ति का महत्व है। यदि किसी इकाई की निश्चित क्रम में पुनरावृत्ति करे तो व्यवस्थित लय होती है। इसका प्रयोग मुख्यतः अलंकारिक आलेखनों में होता है और जब इकाइयों, आकृतियों की आवृति निश्चित क्रम में होती है, तो उसे व्यवस्थित लय कहते हैं। ऐसे में आकृति की पुनरावृत्ति में नीरसता आती है। इस प्रकार लय के द्वारा चित्र में विभिन्न कला तत्वों को इस प्रकार से प्रस्तुत किया जाता है कि हमारी दृष्टि चित्र में सहज तथा स्वतन्त्र रूप से विचरण करे। चित्र में एकरसता को भंग करने के लिए व आकर्षण बढ़ाने के लिए लय का प्रयोग बहुत सोच-समझ कर करना चाहिये। तभी वो चित्र में सौन्दर्य वृद्धि कर सकेंगी।
|