बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर
महत्वपूर्ण तथ्य
जो पहले से न पढ़ा गया हो अथवा जो निर्धारित पाठ्य-पुस्तकों से बाहर का होता है, उसे 'अपठित' कहते हैं ।
परीक्षक अपठित गद्य-पद्य अनुच्छेद के माध्यम से विद्यार्थी के सामान्य ज्ञान और स्वतन्त्र अध्ययन की परख करता है।
80 से 100 शब्दों के अपठित अनुच्छेद किसी कथा घटना, निबंध या महान् व्यक्ति पर आधारित होते हैं।
अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न तीन प्रकार से पूछे जायेंगे ।
(क) अनुच्छेद का उचित शीर्षक।
(ख) संस्कृत भाषा में प्रश्नोत्तर इन्हें दो प्रकार से पूछा जा सकता है
एकपदने - प्रश्न, पूर्णवाक्येन प्रश्न ।
(ग) भाषिक - कार्य ( व्याकरण सम्बन्धी) प्रश्न- ये प्रश्न कर्तु क्रिया पद चयन, कर्तृ क्रियाअन्विति, विशेष्य- विशेषण अन्विति, सर्वनाम के स्थान पर संज्ञा तथा संज्ञा के स्थान पर सर्वनाम प्रयोग, पर्याय एवं विलोम पदों पर आधारित होंगे।
|