बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. एक भाषा को दूसरी भाषा में परिवर्तन का नाम क्या है?
(a) वाच्य परिवर्तन
(b) भाषा परिवर्तन
(c) अर्थ परिवर्तन
(d) अनुवाद
2. क्रिया के साक्षात् सम्बन्ध को क्या कहते हैं?
(a) कारक
(b) पद
(c) विभक्ति
(d) चिन्ह
3. अंग्रेजी में मुख्य रूप से कितने काल होते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो
4. संस्कृत में लकारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) तीन
(b) दस
(c) पाँच
(d) आठ
5. विधिवाक्य जैसे- इच्छा, अनुमति, प्रार्थना, सम्भावना, सामर्थ्य प्रकट करना आदि अर्थों में संस्कृत के किस लकार का प्रयोग होता है।
(a) लट्लकार
(b) लोट लकार
(c) विधिलिंग
(d) लड् लकार
6. किसको छोड़कर संस्कृत में कोई भी शब्द या धातु नहीं है जिसका बिना रूप चलाए प्रयोग किया जाता हो?
(a) विभक्ति को छोड़कर
(b) अव्ययों को छोड़कर
(c) पदों को छोड़कर
(d) धातुओं को छोड़कर
7. अनुवाद करते समय वाक्य में सबसे पहले किसे खोजा जाता है?
(a) कर्त्ता
(b) करण
(c) कर्म
(d) सम्प्रदान
8. 'गवां गोषु वा कृष्णा बहुक्षीरा वाक्य में किस सूत्र से विभक्ति निर्धारण हुआ है?
(a) षष्ठी शेषे
(b) हेतौ
(c) यतश्च निर्धारणम्
(d) अकथित च
9. अनुवाद शिक्षण हेतु सामान्यतः कितनी विधियाँ प्रचलित हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात
10. परम्परागत सिद्धान्त विधि में व्याकरण के नियमों को कैसे सिखाया जाता है?
(a) चित्रों द्वारा
(b) ग्रन्थों द्वारा
(c) संकेतों द्वारा
(d) बच्चों के द्वारा
11. अनुवाद शिक्षण हेतु किस विधि का सामान्यतः प्रयोग नहीं होता है?
(a) पुस्तक विधि
(b) दुभाषिया विधि
(d) समीक्षा विधि
(c) तुलना एवं अनुकरण विधि
12. मातृभाषा के अतिरिक्त जब किसी अन्य भाषा को सीखना हो तो किस पद्धति का प्रयोग किया जाता है?
(a) अनुवाद पद्धति
(b) व्याख्या विधि
(c) स्वर पाठ वाचन पद्धति
(d) लेखन विधि
13. अनुवाद के नियमानुसार विशेषण पद में किसके अनुसार लिंग, विभक्ति और वचन का प्रयोग होता है?
(a) कर्त्ता के अनुसार
(b) विशेष्य के अनुसार
(c) कर्म के अनुसार
(d) क्रिया के अनुसार
14. संस्कृत अनुवाद में क्रिया का सामान्य रूप क्या कहलाता है?
(a) धातु
(b) वचन
(c) कार्य
(d) करण
15. वर्तमान काल में कर्तृवाच्य के कर्त्ता में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) द्वितीया
(b) तृतीया
(c) प्रथमा
(d) पञ्चमी
16. अलग होने के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) पञ्चमी
17. करण कारक का क्या चिन्ह होता है?
(a) का, की, के, रा, री, रे
(b) के लिए
(c) से द्वारा
(d) से अलग होना
18. सर्वतः के योग में कारक क्या होता है?
(a) कर्त्ता
(b) कर्म
(c) करण
(d) सम्प्रदान
19. सम के योग में विभक्ति क्या होती है?
(a) कर्त्ता
(b) कर्म
(c) करण
(d) चतुर्थी
20. क्रिया के आधार को कौन-सा कारक कहा जाता है?
(a) करण
(b) सम्प्रदान
(c) अपादान
(d) अधिकरण
21. लोट्लकार का वाक्य है-
(a) राम घर जाता है
(b) राम को जाना चाहिए
(c) राम गया
(d) राम घर जाये
22. 'चौराद् विभेति' में पञ्चमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(a) भीजार्थानां भयः हेतु
(b) षष्ठी शेषे
(c) अपादाने पञ्चमी
(d) गमने द्वितीया
23. सप्तमी विभक्ति का प्रयोग किसमें है?
(a) गेषु
(b) गवाम्
(c) गाम्
(d) गाभ्याम्
24. 'आचार्य: शिष्यं ब्रूते' में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी
25. अध्यनेन में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी
26. सम्बन्ध बताने के लिए कौन-सी विभक्ति प्रयुक्त है?
(a) चतुर्थी
(b) पचंमी
(c) षष्ठी
(d) सप्तमी
27. अनुक्त कर्म में किस विभक्ति का प्रयोग होता है?
(a) द्वितीया
(b) तृतीया
(c) चतुर्थी
(d) पञचमी
28. 'सः अक्ष्णा काणोऽस्ति में अक्ष्णा शब्द में किस विभक्ति का प्रयोग हुआ है?
(a) द्वितीयां
(b) तृतीया
(c) चतुर्थी
(d) पञ्चमी
|