लोगों की राय

बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :215
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2700
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा

प्रश्न- बहिष्करण की अवधारणा बताइए।

उत्तर -

किसी भी व्यक्ति के समक्ष अपने जीवन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए, अपनी व्यक्तित्व को व्यक्त करने के लिए, समाज में अपनी खास भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध होते हैं। इससे व्यक्ति व समाज की स्वायत्तता सुनिश्चित का आकलन किया जाता है।

समाज में उपलब्ध संसाधनों व अवसरों से दूर रखा जाना ही वंचना या बहिष्करण है। बहिष्करण शब्द का अर्थ आम बालकों को बाहर करने अथवा अलग-थलग करने से माना जाता है। यह परिस्थितियाँ घर, परिवार, मोहल्ला, गाँव, समुदाय, समाज या देश से अलग करने, निराश्रित करने या बहिष्करण करने से पनपी होती हैं।

समाजशास्त्र में बहिष्करण शब्द का एक खास अर्थ होता है, जैसे कि जातिवादी समाजों में दलितों को मंदिरों से वंचित रखना, सभी महिलाओं को तथा गैर ब्राह्मण पुरुषों को वेद अध्ययन से वंचित रखना, दलितों को जमीन का मालिकाना हक न मिलना।

आज भी भारत जैसे विकासशील देशों में गरीबों पर रोक लगाने के निरंतर प्रयास हो रहे हैं।

वहीं महँगी शिक्षा के चलते अधिकांश लोगों को अच्छी शिक्षा से वंचित होना पड़ता है।

  • अधिकांश समावेशी बालकों को विद्यालयों में बालकों के लिए अध्यापक व आवश्यक संस्थानों की कमी के चलते शिक्षा प्राप्त करने से वंचित होना पड़ता है।
  • विद्यालयों तक न पहुँच पाने के कारण भी उन्हें शिक्षा से वंचित होना पड़ता है।
  • इसी कारण समाज में अनेक प्रकार की विभाजनकारी प्रवृत्तियाँ उत्पन्न होती हैं।

निष्कर्षतः विभाजनकारी असमानताएँ बहिष्करण का यह शाब्दिक अर्थ प्रस्तुत कर देता है और धीरे-धीरे यह समाज में बहुत बड़े भेदभाव के रूप में प्रकट होता है। अक्सर यह भी देखा गया है कि विशिष्ट एवं अपंग बालकों को बहिष्करण की दृष्टि से तिरस्कार किया जाता है। कभी-कभी माता-पिता भी अपने अक्षम बच्चे के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं।

ऐसा करने का तात्पर्य यह है कि बालक अगर किसी पूर्व जन्म का बदला लेने को हमारे घर में पैदा हुआ है यह अलगाववादी बहिष्करण दृष्टिकोण को बढ़ाने का कारण होता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book