बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा
प्रश्न- समावेशी शिक्षा में शिक्षण गुणवत्ता का उल्लेख कीजिए।
उत्तर -
यूनाइटेड एजेंसी फॉर डेवलपमेंट इन स्पेशल नीड्स एजुकेशन, 2010 टीचर एजुकेशन स्पेशल-इंटरनेशनल लिटरेसी (यूके, ऑक्सफोर्ड, डबलिन), यूनाइटेड एजेंसी फॉर डेवलपमेंट इन स्पेशल नीड्स एजुकेशन के अनुसार— "सामान्य तौर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण भारतीय परिप्रेक्ष्य में हाशिये पर है। अलग-अलग शिक्षकों की अवधारणा के अनुसार सामान्य वातावरण, सामान्य बालकों, सामान्य शिक्षण विधियों, सामान्य पाठ्यक्रम और पारस्परिक कक्षागत अंतःक्रियाओं के मध्य ही होते हैं। इसमें नवीनताओं के सदैव ही गुंजाइश रहती है।"
जैसे-जैसे शिक्षा के क्षेत्र में समावेशीकरण पर ज़ोर दिया जाने लगा है उससे यह मालूम पड़ता है कि समावेशी शिक्षा में समन्वयीकरण पर ज़ोर दिया जाने लगा है।
यूनाइटेड एजेंसी के Teacher for Education में उल्लेख किया गया है कि संस्कृति से प्रभावित परिवेश में पढ़ने हेतु कुछ शिक्षा कोर्सों की आवश्यकता होती है, जैसे कि—
- शिक्षा में रुचि लेना।
- कक्षा कक्षीय की प्रभाविता को नियंत्रित करना।
- अपने स्वयं की शिक्षण अभ्यास की आत्म समीक्षा को प्रस्तुत करना।
- सामूहिक रूप से कार्य करना अर्थात Team Teaching का प्रयोग करना।
- शिक्षकों की गुणवत्ता के विकास हेतु Pre-service तथा In-service में प्रशिक्षण कक्षाओं को जोर-शोर से चलाया जा सकता है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समावेशी वातावरण में उन्हें शिक्षण विधियों का ज्ञान व अभ्यास कर शिक्षण हेतु अभ्यास किया जाना चाहिए।
|