|
बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा
प्रश्न- सामाजिक कौशल प्रशिक्षण के बारे में बताइए।
अथवा
सामाजिक अधिगम (Social Learning) क्या है?
उत्तर -
सामाजिक अधिगम (Social Learning) - सामाजिक कौशल प्रशिक्षण सकारात्मक पुनर्बलन के प्रयोग व भावनाओं को समझाने आदि की क्रियाओं पर बालकों की विशेष कौशल क्षेत्र में मदद करता है।
इसका क्षेत्र इस प्रकार है:
- मित्र बनाने में,
- बच्चों को विभिन्न परिवार व परिस्थितियों में सामंजस्य स्थापित करने में आदि।
यह प्रशिक्षण बालकों को भावनात्मक स्तर पर सुव्यवस्थित एवं दृढ़ बनाता है, साथ ही उनमें आत्मसम्मान का भाव उत्पन्न करता है। इस प्रकार बालकों में स्व-प्रेरणादायक, आत्मपरख, आत्म-सम्मान, संयम एवं स्थितियों व भावों पर नियंत्रण आदि का भाव उत्पन्न होता है।
बालकों में सामाजिक अधिगम की भावना का विकास होता है। सामाजिक प्रशिक्षण बालकों के व्यवहार को निर्देशित करने में सहायक होता है। शिक्षकों को उचित व्यवहार कराना भी इस प्रशिक्षण का एक उद्देश्य है।
"क्या आप इसे पुनः बतायेंगे?" एक सामान्य प्रारंभिक प्रश्न के रूप में कक्षा में सामाजिक कौशल प्रशिक्षण के लिए उपयोगी हो जाता है कि वह इस शिक्षण द्वारा दी गई जानकारी को व्यवहारिक रूप से सीख सके।
|
|||||










