|
बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा
प्रश्न- सहकारी अधिगम रणनीति से आप क्या समझते हैं? इससे प्राप्त कौशल कौन-कौन से हैं?
उत्तर -
सहकारी अधिगम (Co-operative Learning) - सहकारी अधिगम सहयोग युक्त अनुश्रवण का एक प्रमुख प्रकार है। यह वह अधिगम है, जिसमें विभिन्न प्रकार के बच्चे एक ही कक्षा में एक-साथ मिलकर कार्य करते हैं। इसमें वे एक-दूसरे को सहयोग देते हैं, समस्याओं का समाधान करते हैं तथा कार्य को पूर्ण करते हैं। सहकारी अधिगम एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसका प्रयोग शिक्षण योग्यताएँ वाले समूह के द्वारा किसी सामान्य उद्देश्य को पूरा करने के लिए मिलजुल कर किया जाता है।
इससे प्राप्त होने वाले कौशल निम्न हैं:
- श्रवण कौशल
- प्रश्न पूछने का कौशल
- पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने का कौशल
- सहयोग प्राप्त करने का कौशल
- सुझाव देना
- सकारात्मक स्वभाव विकसित करना
- दूसरों से अच्छे तरह बात करने की योग्यताओं का विकास करना
- दूसरों की गलतियों को न देखकर उन्हें सुधार करना
|
|||||










