बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा
प्रश्न- समावेशी शिक्षा के एकीकृत कार्यक्रमों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर -
समावेशी शिक्षा शारीरिक रूप से बाधित बालकों को निम्न प्रकार की शिक्षा सुविधाएँ एवं उपलब्ध कराती है—
- अस्थिबाधित बालक
- श्रवणबाधित बालक
- दृष्टिबाधित अथवा एक आँख वाले बालक
- मानसिक मंदित बालक जो शिक्षा के योग्य हों।
- अतिभिक्षा असमर्थ बालक
- विभिन्न प्रकार के अपंग बालक
- बधिर बालक जिन्होंने सम्प्रेषण में निपुणता तथा पढ़ना सीख लिया हो।
- अंध छात्र जिन्होंने 'ब्रेल' में पढ़ने और लिखने का शिक्षण प्राप्त कर लिया हो और उन्हें विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता हो।
समावेशी शिक्षा में सामान्य स्कूल जाने से पहले अपंग बालकों का प्रशिक्षण, माता-पिता को समझाना, प्राथमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा +2 स्तर और व्यावसायिक शिक्षा भी सम्मिलित है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book