बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- इण्टरनेट से आपका क्या अभिप्राय है? इण्टरनेट के प्रयोग बताइये।
अथवा
इन्टरनेट से आप क्या समझते हैं? इसकी व्यवसाय में क्या उपयोगिता है?
अथवा
इण्टरनेट से क्या अभिप्राय है?
उत्तर -
इण्टरनेट
(Internet)
इन्टरनेट अत्यन्त तीव्र सम्प्रेषण का माध्यम है। यह बड़ी संख्या में कम्प्यूटर का एक नेटवर्क होता है जो कि उपग्रहों व केबिल तन्तु प्रणालियों, लेन, वेन, प्रणालियों के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। 1986 में अमेरिका के रक्षा विभाग ने अपने आंकड़ों को विभिन्न विभागों, जो दूरस्थ थे, भेजने व प्राप्त करने के लिए उपग्रहों व केबिल संजालों का प्रयोग किया था। इण्टरनेट के प्रमुख संघटकों में सर्वर, दूरसंचार, मोडम, लेन या वेन, उपग्रह संचार व केबिल संजाल आते हैं। इण्टरनेट पर सूचनाएँ डालने हेतु ब्राउजर का उपयोग किया जाता है।
इण्टरनेट हजारों कम्प्यूटरों व करोड़ों प्रयोगकर्ताओं का समूह है। शब्द इंटरनेट को अन्तर-सम्बन्धित जाल (Inter- Connected Net) का संक्षिप्त रूप कहा जा सकता है। यह टेलीफोन लाइनों, रेडियो लिंक या उपग्रह लिंक के साथ लोगों से कम्प्यूटर की सहायता से विश्वव्यापी सम्पर्क है।
(Functions or Uses of Intenet)
इसके कार्य अग्रवत हैं :
(i) ई-मेल भेजना
(ii) टेली- कान्फ्रेंसिंग की सुविधा;
(iii) पत्र-पत्रिकाओं को इलैक्ट्रॉनिक प्रति;
(iv) ई-बैंकिंग में प्रयोग किया जाना
(v) समाचार का आदान प्रदान करना,
(vi) पेशेवर इण्टरनेट से विज्ञापन होना।
(vii) ग्राहकों को तकनीकी सहायता
(viii) विपणन कार्य में सहायता करना।
इण्ट्रानेट (Intranet ) : इण्ट्रानेट का प्रयोग प्रायः बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में होता है। इससे वे अपने प्रधान कार्यालय एवं शाखाओं से सम्पर्क स्थापित करते हैं। इसका क्षेत्र सीमित होता है।
इण्ट्रानेट लेन (LAN i.e. Local Area Network) का एक प्रकार है, जबकि इंटरनेट वेन (WAN) i.e. Wide Area Network) का एक प्रकार है।
|