बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- वर्ड प्रोसेसर क्या है? वर्ड प्रोसेसर के प्रयोग बताइये।
उत्तर -
(Word Processor)
वर्ड प्रोसेसर में कम्प्यूटर व टाइप यंत्र (Typewriter) दोनों की विशेषताओं का समावेश होता है। इसका प्रयोग करने के लिए टाइपिंग का ज्ञान, कम्प्यूटर का ज्ञान तथा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। जैसे ही हम वर्ड प्रोसेसर पर टाइप करते हैं, विषय (Text) पर्दे (Screen) पर दिखायी पड़ता है। इसमें अपनी आवश्यकतानुसार विषय का सम्पादन किया जा सकता है :
(i) शब्दों का हटाना या जोड़ना;
(ii) विषय के सम्पूर्ण भाग को देखना;
(iii) पूर्ण सन्तुष्ट हो जाने पर प्रिण्ट आउट का निर्देश दिया जा सकना है।
|