लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- निम्नांकित विज्ञापन के जवाब में आवेदन पत्र लिखिए।
इण्डियन नेशनल फाइनेन्स कम्पनी लि., कानपुर को एक कार्यकुशल तथा कम्प्यूटर टाइपिंग में दक्ष कैशियर की आवश्यकता है। पूर्ण विश्वास से आवेदन कीजिए।

उत्तर -

व्यापक आवेदन पत्र
(Comprehensive Letter of Application)

 


सेक्टर जे मकान नं. 242
केशवपुरम, कल्यानपुर,
कानपुर- 208019

1 जुलाई, 2021

सेवा में,

मानव संसाधन प्रबन्धक
इण्डियन नेशनल फाइनेन्स कं. लि...
पी. रोड, कानपुर

प्रिय महोदय,

हम आपके द्वारा दैनिक जागरण, कानपुर के 'आवश्यकता' वाले कॉलम में दिनांक 30 जून, 2021 को प्रकाशित विज्ञापन जो चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की नियुक्ति के सम्बन्ध में था के प्रत्युत्तर में आवेदनपत्र दे रहे हैं। मेरी इच्छा है कि आप इस पद के लिए मेरे बारे में विचार करें।

मैंने 88% अंकों के साथ वर्ष 2014 में माउन्ट कार्मेल स्कूल, कानपुर से वाणिज्य विषय में सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की। मैंने इसी वर्ष श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय में बी. कॉम. ( आनर्स) में प्रवेश लिया तथा साथ ही भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट संस्थान के फाउण्डेशन कोर्स में नामांकन कराया। वर्ष 2019 में मैंने चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट कोर्स को पूरा कर लिया तथा एन. उद्योग लि. के वित्त विभाग में कार्यभार ग्रहण किया।

मेरी कम्पनी ने मुझे वित्त के सम्बन्ध में नौ माह का गहन कार्य पर प्रशिक्षण दिया तथा कानूनी कार्यों की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के उपरान्त मुझे कनिष्ठ वित्त अधिकारी के रूप में तैनात किया गया। मैं यहाँ दो वर्ष से कार्य कर रहा हूँ तथा अनुभव करता हूँ कि मेरे लिए अब ऐसा समय आ गया है जब मुझे और अधिक उत्तरदायित्वों को स्वीकार करना चाहिए। यदि आप मेरे बारे में और अधिक जानने के इच्छुक हो, तो मैं आपको कुछ सन्दर्भितों के नाम दे सकता हूँ।

मेरा वर्तमान वार्षिक पैकेज जिसमें अनुलाभ भी शामिल हैं, 4,00,000रु. है। मैं उचित वेतन वृद्धि की आशा करता हूँ।

मैं व्यक्तिगत साक्षात्कार देने का अवसर चाहता हूँ जहाँ मैं अपने प्रमाणपत्रों एवं योग्यता को विस्तारपूर्वक बता सके।

भवदीय
सुरेश वर्मा

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book