लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- आत्मसार, जीवन-वृत्त तथा शैक्षिक अभिलेख एवं कार्यानुभव में अन्तर बताइये। उन महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लिखिए जिन्हें कोई सेवायोजक जानना चाहता है।

उत्तर -

आत्मसार, जीवन-वृत्त तथा शैक्षिक अभिलेख एवं कार्यानुभव में अन्तर
(Difference between Resume, Bio-data and Curriculum Vitae)

आत्मसार, जीवन-वृत्त तथा शैक्षिक अभिलेख एवं कार्यानुभव में तकनीकी अन्तर हैं। उदाहरण के तौर पर, आत्मसार निबन्ध के प्रारूप में पृष्ठभूमि एवं गतिविधियाँ होती हैं, जीवन-वृत्त बुलेट-प्रारूप में ऐसा संक्षेप होता है जो अभ्यर्थी की योग्यताओं के मूर्त पहलुओं को व्यक्त करता है तथा शैक्षिक अभिलेख एवं कार्यानुभव आत्मसार व जीवन-वृत्त दोनों का संयोजन होता है।

वे आवश्यक बातें जिन्हें सेवायोजक जानना चाहता है (Essential Points Which the Employer wants to know) - सेवायोजक निम्नलिखित बातों को जानना चाहता है -

1. वह जॉब जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं (क्योंकि कम्पनी द्वारा एक ही समय में कई भिन्न पदों के लिए विज्ञापन किया जा सकता है,
2. आयु,
3. राष्ट्रीयता तथा वैवाहिक स्थिति,
4. शैक्षिक योग्यता,
5. पेशेवर प्रशिक्षण, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम,
6. अतिरिक्त गुण या रूचियाँ जो जॉब विशेष के लिए आपको उपयुक्त ठहराती हों,
7. विद्यमान जॉब को छोड़ने का कारण।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book