लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- आत्म-सार के क्या-क्या तत्व होते हैं?

अथवा
आत्मसार में किन-किन बातों को सम्मिलित किया जाता है?

उत्तर -

आत्मसार लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें
(Things to be Kept in Mind while Preparing a Resume)
अथवा
आत्मसार में शामिल की जाने वाली बातें
(Points to be Included in a Resume)

आत्मसार में अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक योग्यताओं एवं अनुभव आदि को लिखा जाता है। इसमें योग्यताएँ, अनुभव, कैरियर के उद्देश्य, रोजगार का रिकार्ड, संदर्भ आदि दिये जाते हैं। अभ्यर्थी द्वारा अपने आत्मसार में पुरस्कार प्रकाशित लेखों आदि को दिया जाता है। आत्मसार बनाने का कोई निश्चित नियम नहीं है। आत्मसार बनाते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए-

1. वाँछित पद या कैरियर के उद्देश्य (Position Sought or Career Objective)- आत्मसार में शामिल किया जाने वाला यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण बिन्दु होता है कि जॉब का नाम, जिस हेतु आवेदन हो उसे शामिल किया जाय। सेवायोजक एक ही दृष्टि में उस आवेदित पद को देख सकता है जिसके लिए आवेदक ने आवेदन किया है।

2. शैक्षिक योग्यताएँ एवं कार्य अनुभव (Educational Qualifications and Work Experience) शैक्षिक योग्यता, कार्य इतिहास, अनुभव, उपलब्धियाँ, ग्रहण किये गये पद, इच्छित पद आदि का वर्णन करते रहना चाहिए। कार्य अनुभव को सावधानीपूर्वक लिखना चाहिए। इसमें अपने विगत पद के उत्तरदायित्वों को भी बताना चाहिए। उन स्थानों को नहीं इंगित करना चाहिए जहाँ अभ्यर्थी ने कार्य किया हो। स्वास्थ्य की स्थिति, भोजन सम्बन्धी पसन्द, राजनीतिक झुकाव, धार्मिक लगाव को आत्मसार में नहीं देना चाहिए।

आवेदन को धारित जॉब को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। आत्मसार में पूरा अनुभव बताया जाय। उसे अपने द्वारा धारित पद का नाम, कम्पनी का पता, नौकरी की तिथि एवं निष्पादित उत्तरदायित्वों को बताना चाहिए। कार्य इतिहास में निरन्तरता रहनी चाहिए।

अभ्यर्थी को प्रशिक्षण सहित अपनी शैक्षिक योग्यताओं का विवरण देना चाहिए।

3. सम्मान, छात्रवृत्तियाँ आदि (Honours, Scholarships etc.) - सम्मान, छात्रवृत्तियाँ, अन्य मान्यताएँ जो उसे प्राप्त हुई हों को भी आत्मसार में इंगित किया जाना चाहिए।

4. सन्दर्भ (Reference) आत्मसार में दो या तीन महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संदर्भ दिये जाने चाहिए। अभ्यर्थी को संदर्भ देने से पूर्व संदर्भित व्यक्तियों की अनुमति प्राप्त कर लेनी चाहिए। संदर्भ ऐसा हो जो अभ्यर्थी का सत्यापन कर सकता हो। बेहतर होगा कि संदर्भ ऐसे व्यक्तियों के हों जो आवेदित जॉब से सम्बद्ध हों। यदि आवेदक सहायक लेखाकार के पद हेतु आवेदन करता है तो उसे लेखांकन क्षेत्र वाले व्यक्तियों का ही संदर्भ देना चाहिए न कि किसी मंत्री का।

( अनिल सिंह )

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book