लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- आत्मसार तैयार करते समय ध्यान देने योग्य बातें बताइये।

अथवा
आत्मसार लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

 

उत्तर

आत्मसार तैयार करते समय ध्यान देने योग्य बातें
(Things to be Remembered while Framing a Resume)

आत्मसार को तैयार करते समय निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखना चाहिए-

1. यह दो या तीन पृष्ठों से अधिक नहीं होना चाहिए।
2. यदि मदों को तिथिवार सूचीयत करना हो तो सर्वाधिक नई तिथि वाला वर्णन पहले करना चाहिए।
3. शुद्ध व्याकरण, स्पैलिंग एवं विराम चिन्हों का प्रयोग करना चाहिए।
4. विषय सामग्री को तथ्यपूर्ण एवं परिणाम अभिमुखी होना चाहिए।
5. महत्त्वपूर्ण बातों को पहले बताना चाहिए।
6. सरलतम एवं सर्वाधिक सीधी भाषा का उपयोग करना चाहिए।
7. आत्मसार को पढ़ने योग्य, दाग-धब्बों से रहित एवं आकर्षक होना चाहिए।

आत्मसार में निम्नलिखित बातों से बचना चाहिए -

1. पिता या पति के व्यवसाय को देने की आवश्यकता नहीं होती है।
2. ऐसे संक्षिप्त शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए जिन्हें अलग-अलग तरीकों व अर्थों में समझा जा सकता है।
3. संस्थान छोड़ने का कारण साक्षात्कार के लिए छोड़ देना चाहिए।
4. जब तक न कहा जाय, संदर्भ देने की आवश्यकता नहीं होती है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book