बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- किसी कम्पनी के सामान्य प्रबन्धक के पद के लिए एक आवेदन लिखिए।
उत्तर -
महाप्रबन्धक के पद के लिए आवेदन
श्रीमान
fafe 10-09-2019
प्रबंध संचालक
दुर्गा केमिकल्स कम्पनी लि.
II, दि माल, कानपुर -1
प्रिय महोदय,
आपने दैनिक जागरण दिनांक 8-9-2019 को महाप्रबन्धक पद के लिए विज्ञापन दिया है। मैं उसके प्रत्युत्तर में अपना आवेदन भेज रहा हूँ।
मैंनें हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2009 में कॉमर्स विषय लेकर प्रथम श्रेणी में तथा 'वाणिज्य' व 'गणित' विषय में विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की। इण्टरमीडिएट (कॉमर्स), बी.कॉम. व एम. कॉम. व एल. एल. बी. परीक्षाएँ भी प्रथम श्रेणी में क्रमशः 2011, 2014, 2016 व 2019 में उत्तीर्ण की। बी. कॉम. परीक्षा में वाणिज्य सन्नियम एवं व्यवसाय प्रबन्ध में मुझे विशेष योग्यता प्राप्त हुई।
मैं जुलाई 2019 से ओमर कैमिकल्स लि. में प्रबन्धक के पद पर कार्य कर रहा हूँ। यह कम्पनी छोटी है और मुझे निकट भविष्य में उन्नति का कोई अवसर प्रदान करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए मैं आपकी कम्पनी में नियुक्ति के लिए प्रयत्नशील हूँ।
मेरी आयु 25 वर्ष है। मेरा स्वास्थ्य उत्तम है तथा कठोर मेहनत करने में सक्षम हूँ। साथ में वर्तमान सेवायोजकों से प्राप्त प्रमाण-पत्रों की कुछ प्रतियां संलग्न हैं।
यदि आप मुझे इस पद पर नियुक्त करने का निर्णय लेंगे तो मुझे विश्वास है कि मैं आपको अपनी सत्यनिष्ठ सेवा के द्वारा सन्तुष्ट कर सकूंगा।
10 सितम्बर, 2019
पता :
9/27 मारुति भवन,
मनीष सिंह
पनकी, कानपुर
|