बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
अध्याय - 9
आत्मसार तथा आवेदनपत्र लेखन
(Writing Resume and Letter of Application)
प्रश्न- अपनी 'रेज्यूमे कैसे तैयार करेंगे? विस्तार से बताइए।
अथवा
आत्मसार क्या होता है? इसे तैयार करते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें तथा शामिल किए जाने वाले तत्वों को बताइये।
अथवा
जीवनवृत्त सारांश क्या है? एक आदर्श जीवनवृत्त सारांश के तत्व बताइए।
इस प्रश्न का उत्तर आगे दिये गये सम्बन्धित लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों को मिलाने से पूरा होता है।
सम्बन्धित लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न- आत्मसार से क्या अभिप्राय है?
उत्तर -
(Meaning of Resume)
आत्मसार सावधानीपूर्वक तैयार किया गया एक प्रकार से विपणन हथियार होता है। इसमें अभ्यर्थी की रोजगार सम्बन्धी योग्यताएँ अनुभव दिया रहता है। इसमें अभ्यर्थी का कैरियर उद्देश्य, रोजगार रिकार्ड, औपचारिक शिक्षा का सार, संदर्भ आदि को दिया जाता है।
आत्मसार की रूपरेखा स्पष्ट, तर्कसंगत एवं पर्याप्त स्थान के साथ सुन्दर होनी चाहिए स्थान को 1 / 2 तक सिकोड़ा जा सकता है। सामान्यतया सभी और 1" का हासिया रखा जाता है। आत्मसार देखने में अच्छा लगे, इसके लिए इसे अच्छे बॉण्ड कागज पर छपवाना चाहिए तथा शब्दों के नीचे लाइन नहीं रखनी चाहिए। प्रमापित टाइप फेस का उपयोग करना चाहिए।
|