लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- एक नियुक्ति पत्र लिखित जिसमें नियुक्ति से सम्बन्धित नियमों तथा शर्तों का भी उल्लेख किया गया हो।

उत्तर -

सुप्रीम लिमिटेड
गंगा टावर्स, 13. दि माल,
कानपुर - 208001
टेलीफोन नं.-  0512-2542034

 

संदर्भ सं. : एस.एल./417
दिनांक: 16 जुलाई, 2021

सेवा में,

श्री दीपक सिंह
आई-240, केशवनगर,
कानपुर

विषय: नियुक्ति पत्र

प्रिय महोदय,

कृपया हमारे द्वारा जुलाई 14, 2021 को आपके पास प्रेषित किये गये पत्र का संदर्भ लें। हमें खुशी होगी यदि आप निम्नलिखित नियम व शर्तें स्वीकार करके वित्त प्रबन्धक के रूप में अपनी सेवाएँ देने पर सहमत हों -

 

1. कार्य का स्थान : आपका शुरूआती कार्य स्थान लखनऊ होगा। परन्तु आपको भारत में कहीं पर भी तैनात किया जा सकता है। स्थानान्तरण होने पर उस स्थान पर लागू सेवा के नियम, विनियम एवं शर्तें आय पर भी प्रभावी होंगी।

2. पारिश्रमिक : आपको 73,000 रु. मूल वेतन तथा कम्पनी नियमों के अनुसार अनुलाभ एवं भत्ते दिए जाएगे। वेतन वृद्धि वार्षिक समीक्षा के बाद की जाएगी। विदेश में तैनात किए जाने पर आपको व्ययों की प्रतिपूर्ति के रूप में यू.एस. डॉलर में भत्ता दिया जायेगा।

3. कर्तव्य : आप खाता एवं वित्तीय पद्धतियों के रखरखाव एवं उन्नयन के लिए जिम्मेदार होंगे तथा निदेशक (वित्त) को रिपोर्ट करेंगे।

4. परिवीक्षा : आप नौ माह की अवधि की परिवीक्षा पर होंगे, जिसे कम्पनी के विवेक पर बढ़ाया जा सकता है। परिवीक्षा के संतोषजनक रूप से पूरे हो जाने पर आप लिखित रूप से स्थायी कर्मचारी हो जायेंगे।

5. स्थायीकरण: परिवीक्षा के दौरान दो माह की सूचना अथवा इसके स्थान पर वेतन का भुगतान करके कोई भी पक्षकार इस अनुबन्ध को समाप्त कर सकेगा। स्थायीकरण के बाद सूचना की 7 अवधि चार माह अथवा इसके स्थान पर वेतन होगा।

6. छोड़ने की शर्तें: कार्य से अनधिकृत अनुपस्थिति अथवा समय-समय पर निर्धारित किए गए कम्पनी नियमों, प्रक्रियाओं एवं नीतियों का उल्लंघन करने पर अनुशासनिक कार्यवाही की जा सकती है तथा सेवाएँ भी समाप्त की जा सकती हैं।

7. अवकाशग्रहण : आप 60 वर्ष की आयु में अथवा शारीरिक रूप से स्वस्थ बने रहने तक सेवा देगे। अवकाशग्रहण के पश्चात् आपको नकदी लाभ एवं चिकित्सा बीमा सुरक्षा दी जायेगी।

कृपया इस पत्र की प्रतिलिपि पर हस्ताक्षर करके इसे 0512-2502034 पर फैक्स कर दें जिसे नियम व शर्तों की स्वीकृति के रूप में माना जायेगा। आपसे अनुरोध है कि आप 20 जुलाई, 2021 को पूर्वाह्न 11:30 बजे मानव संसाधन प्रबन्ध को रिपोर्ट करें।

हम सुप्रीम लि. में आपका स्वागत करते हैं तथा आपके उज्जवल कैरियर की कामना करते हैं।

भवदीय
मानव संसाधन प्रबन्ध

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book