लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- प्राथमिक साक्षात्कार को समझाइये।

उत्तर -

प्राथमिक साक्षात्कार
(Preliminary Interview)

यह साक्षात्कार छंटनी साक्षात्कार भी कहलाता है। यह साक्षात्कार कार्मिक विभाग के सहायक द्वारा होता हैं। ऐसे साक्षात्कारों का मुख्य उद्देश्य अनुपयुक्त अभ्यार्थियों की छंटनी करना होता है। यह साक्षात्कार दो प्रकार का होता है अनौपचारिक साक्षात्कार व असंरचनात्मक साक्षात्कार -

1. अनौपचारिक साक्षात्कार ( Informal Interview) - अनौपचारिक साक्षात्कार किसी भी व्यक्ति के द्वारा कहीं पर भी आधारभूत जानकारी प्राप्त करने के लिए होता है।

2. असंरचनात्मक साक्षात्कार ( Unstructured Interview) - इस प्रकार के साक्षात्कार में अभ्यर्थी को यह स्वतन्त्रता दी जाती है, कि वह अपने ज्ञान क्षेत्र, आशा आदि के सम्बन्ध में स्वयं बताए। इसमें साक्षात्कारकर्ता स्वयं भी अभ्यर्थी से आवश्यक सूचनाओं को लेता है। 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book