बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- ई-सम्प्रेषण के लाभ बताइए।
उत्तर -
(Advantages of E-communication)
ई-सम्प्रेषण के लाभ निम्नलिखित हैं-
1. अत्यन्त तीव्र (Very Fast) - ई-सम्प्रेषण तीव्रगामी सम्प्रेषण होता है। यह सम्प्रेषण उपयोगकर्ताओं को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की सुविधा पलक झपकते ही उपलब्ध करा देता है।
2. सुरक्षा (Security) - ई-सम्प्रेषण को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत उपयोगी माना जाता है। इसका उपयोग खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा सकता है।
3. सस्ता (Cheap) - ई-सम्प्रेषण बहुत सस्ता एवं मितव्ययी होता है। मोबाइल उपकरण से संदेश प्रेषण का कार्य बहुत कम व्यय अथवा बिना किसी व्यय के किया जा सकता है। अत्यन्त महत्वपूर्ण सूचनाओं को टेक्स्ट अथवा फोनकॉल के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है। ई-सम्प्रेषण से परिवहन व्ययों में भी कमी आती है।
4. सूचना के अन्तरण में गतिशीलता (Mobility in Transfer of Information ) - ई-सम्प्रेषण में मोबाइल उपकरण जैसे फोन, लैपटॉप व टेबलेट का उपयोग सम्प्रेषण के लिए किया जाता है। इन उपकरणों को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस प्रकार सूचना एवं संदेश प्रेषण में वहनशीलन रहती है। इससे लोग अपने सहकर्मियों, परिवारीजनों एवं मित्रों से कहीं से भी एवं कभी-भी सम्पर्क कर सकते हैं।
5. पहुँच में आसानी तथा दीर्घकालीन स्टोरेज (Easy of Access and Long-term Storage) - इलेक्ट्रॉनिक सम्प्रेषण से आप किसी भी सूचना को सेव कर सकते हैं। उपयोगकर्ता द्वारा संदेशों को अस्थायी या स्थायी रूप से स्टोर करके रखा जा सकता है। वह संदेशों को प्रिन्ट कर सकता है अथवा फाइलों या हार्डडिस्क में स्टोर कर सकता है। स्टोर की गयी सूचना तक शीघ्र पहुँचा जा सकता है।
6. दृश्य, श्रव्य एवं टैक्स्ट संदेशों तक पहुँच (Access to Visual, Audio and Text Messages ) - इलेक्ट्रॉनिक सम्प्रेषण से लोग चित्रों, वीडियो एवं ऑडियो को भेज सकते हैं। चित्र वाले संदेश टैक्स्ट वाले संदेशों की तुलना में ज्यादा व शीघ्र जानकारी देते हैं।
|