लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- सूचना प्रौद्योगिकी के क्या लक्षण हैं?

अथवा
सूचना प्रौद्योगिकी की आधारभूत विशेषताओं को समझाइये।

उत्तर -

सूचना प्रौद्योगिकी के लक्षण
(Features of Information Technology)

सूचना प्रौद्योगिकी के लक्षण निम्नलिखित हैं-

1. अधिक गतिवान एवं सस्ते कम्प्यूटर प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाने वाली बढ़ी हुई कम्प्यूटर शक्ति।
2. सस्ता डाटा भण्डारण, उदाहरणार्थ ऑप्टीकल स्टोरेज मीडिया।
3. सूचना टेक्स्ट, ग्राफिक्स, फोटोग्राफ स्पीच, साउण्ड, वीडियो आदि का डिजिटाइजेशन।
4. भिन्न सिस्टमों एवं मीडिया के बीच बेहतर डाटा अन्तरण।
5. विकसित संचार जैसे डाटा अन्तरण हेतु अत्यधिक बढ़ी हुई क्षमता वाला आई एस डी एन।
6. इक्विपमेन्ट का घटा हुआ आकार।
7. हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की बढ़ी हुई विश्वसनीयता।

इन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं स्थानीय ऑनलाइन सिस्टम, ऑटोमेटेड लाइब्रेरी सिस्टम, पब्लिक एक्सेज केटेलॉग, इलेक्ट्रॉनिक जर्नल, इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज बैंक एवं एक्सपर्ट सिस्टम, सी. डी. रॉम, ऑप्टिकल डिजिटल डिस्क तथा डाटाबेसेज जर्नल, रिफ्रेश, पब्लिकशन एवं पिक्चर डाटाबैंक के भण्डारण हेतु इन्टरएक्टिव वीडियो के विकास को गति दी है। फुल-टैक्स्ट डॉक्यूमेन्ट, बिव्लियोग्राफिकल रेफ्रेन्श के रूप में उपलब्ध सूचनाओं की मात्रा में बहुत अधिक वृद्धि हुई है।

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book