बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
अध्याय - 4
व्यावसायिक सम्प्रेषण में प्रौद्योगिकी
(Technology in Business Communication)
प्रश्न- सूचना प्रौद्योगिकी से आप क्या समझते हैं? इसकी विशेषताएँ तथा प्रभाव समझाइये।
अथवा
"आधुनिक युग सूचना क्रान्ति का युग है। इस कथन की व्याख्या कीजिए।
इस प्रश्न का उत्तर आगे दिये गये सम्बन्धित लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों को मिलाने से पूरा होता है।
सम्बन्धित लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न- सूचना प्रौद्योगिकी को परिभाषित कीजिए।
उत्तर -
(Meaning and Definition of Information Technology)
सूचना प्रौद्योगिकी, बहुधा व्यवसाय या अन्य उपक्रम के संदर्भ में, डाटा के भण्डारण, पुनः प्राप्ति, अन्तरण एवं हेरफेर करने के लिए कम्प्यूटर एवं दूरसंचार उपकरणों का अनुप्रयोग होती है। सामान्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी पद का उपयोग कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर नेटवर्क के समानार्थी के रूप में होता है, परन्तु यह अन्य सूचना वितरण तकनीकों जैसे टेलीविजन एवं टेलीफोन को भी शामिल करता है। कई उद्योग जैसे कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफटवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकन्डक्टर, इन्टरनेट, टेलीकॉम इक्विपमेन्ट, ई-कॉमर्स, कम्प्यूटर सेवाएँ आदि सूचना प्रौद्योगिकी से सम्बद्ध हैं।
व्यावसायिक संदर्भ में, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एसोसिएशन, अमेरिका ने सूचना प्रौद्योगिकी की परिभाषा इस प्रकार दी है -
" सूचना प्रौद्योगिकी कम्प्यूटर आधारित सूचना प्रणालियों का अध्ययन, प्ररचना, विकास, अनुप्रयोग, क्रियान्वयन, सहायता या प्रबन्धन है। उनके इस क्षेत्र के कार्य के उत्तदायित्वों में नेटवर्क प्रशासन, सॉफ्टवेयर विकास एवं स्थापना, संगठन के प्रौद्योगिकी जीवन चक्र का नियोजन एवं प्रबन्धन शामिल है जिसके द्वारा हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को व्यवस्थित, उन्नत एवं प्रतिस्थापित किया जाता है।
सूचना प्रौद्योगिकी - कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित किसी भी चीज जैसे नेटवर्किगं, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इन्टरनेट, अथवा उन लोगों जो इन प्रौद्योगिकीयों के साथ कार्य करते हैं, को संदर्भित करती है। बहुत-सी कम्पनियों के अपने व्यवसाय के कम्प्यूटरों, नेटवर्कों, एवं अन्य तकनीकी क्षेत्रों का प्रबन्ध करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग हैं। सूचना प्रौद्योगिकी जॉब में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्क प्रशासन, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, वेब विकास, तकनीकी सहायता एवं कई अन्य सम्बन्धित कार्य आते हैं। चूँकि हम 'सूचना युग' में रहते हैं इसलिए सूचना प्रौद्योगिकी हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गयी है। इसका आशय यह है कि पद 'सूचना प्रौद्योगिकी' पहले से अत्यधिक उपयोग किया जा चुका है।
सूचना प्रौद्योगिकी ऐसा पद है जो इसके विभिन्न रूपों (व्यावसायिक डाटा, वॉयस बातचीत, स्टिल इमेज, मोशन पिक्चर, मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण तथा अभी तक अज्ञात सहित अन्य रूप में सूचना ) के सृजन, भण्डारण, विनिमय, एवं उपयोग के लिए उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकी के सभी रूपों को शामिल करता है। यह एक ही शब्द में टेलीफोन सम्बन्धी एवं कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी दोनों को सम्मिलित करने वाला सुविधाजनक पद है। यह ऐसी प्रौद्योगिकी है जो उसे प्रेरणा देती है जिसे बहुधा 'सूचना क्रान्ति' कहा गया है।
|