बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- सम्प्रेषण की भौतिक बाधाएँ समझाइये।
उत्तर -
(Physical Barriers to Communication)
भौतिक बाधाएँ ऐसे अवरोध होते हैं जो दोषपूर्ण यान्त्रिक अथवा भौतिक स्थिति के कारण उत्पन्न होते हैं। ये निम्नलिखित प्रकार के होते हैं -
(1) शोर (Noise) - कारखानों में मशीनों एवं कलपुर्जों की आवाज में मौखिक सम्प्रेषण दब जाते हैं एवं कोई प्रभाव नहीं छोड़ते। इसी प्रकार विभिन्न यन्त्र में दोष होने से उत्पन्न शोर के द्वारा सम्प्रेषण अप्रभावी होता है। आगन्तुक स्थल, टंकण मशीन या शोर पैदा करने वाले उपकरण के समीप स्थानों पर सम्प्रेषण में बाधा उत्पन्न होती है।
(2) समय एवं दूरी (Time and Distance) - सूचना तकनीक के नवीन यन्त्रों कम्प्यूटर, ई मेल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग, इन्टरनेट आदि ने दूरी एवं समय की बाधा को काफी कम किया है। लेकिन यदि यान्त्रिक खराबी के कारण उक्त यन्त्रों में रुकावटें आती हैं, तो यह सुविधाएँ अर्थहीन हो जाती हैं। सम्प्रेषक तथा सम्प्रेषण प्राप्तकर्ता के मध्य की दूरी एवं समय विभिन्नता अनेक सम्प्रेषण समस्याओं को जन्म देती है।
(3) मानसिक परेशानियाँ (Mental Problems) - कुछ मनोवैज्ञानिक अवरोध भी संचार में भौतिक अवरोध उत्पन्न करते हैं। ये परेशानियों, अहम् समस्या, थकावट, चिन्ता, सिरदर्द इत्यादि के कारण हो सकते हैं।
(4) अन्य अवरोध (Other Barriers ) - कम रोशनी, संचार साधनों के दोष, अत्यधिक संदेश भी संचार में अवरोध समाप्त करते हैं।
|