लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- सम्प्रेषण की मुख्य बाधाएँ बताइए।

उत्तर -

सम्प्रेषण की बाधाएँ
(Main Barriers of Communication)


सम्प्रेषण की प्रमुख बाधाएँ नीचे दी गयी हैं -
1. संगठनात्मक बाधाएँ:
2. शोरगुल व अशान्त वातावरण;
3. नियोजन की कमी या सम्प्रेषण के संदर्भ में गलत नियोजन;
4. विशिष्ट भाषागत बाधा;
5. प्रास्थिति बाधा;
6. सामाजिक मनोवैज्ञानिक बाधा;
7. सांस्कृतिक अन्तर के कारण बाधा;
8. गलत व अस्पष्ट मान्यतायें;
9. अत्यधिक सूचना भार;
10. अपरिपक्व मूल्याँकन व समीक्षा;
11. असावधानी करना;
12. मार्ग में सूचना का विकृतिकरण या देरी;
13. सूचना पथ का विकृत होना;
14. समायोजन की अवधि की अपर्याप्तता;
15. कम सुनाई पड़ना;
16. बचावपूर्ण मुद्रा;
17. कम याददाश्त;
18. लक्ष्य सम्बन्धी मतभेद या गड़बड़ियाँ
19. माध्यम का त्रुटिपूर्ण चयन;
20. समय तथा दूरी,
21. अनावश्यक व अनौचित्यपूर्ण हस्तक्षेप आदि।

सम्प्रेषण की बाधाओं या अवरोधों को निम्नलिखित रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है

1. सम्प्रेषण की भाषा सम्बन्धी बाधाएँ.
2. सम्प्रेषण की मनोवैज्ञानिक बाधाएँ,
3. सम्प्रेषण की अन्तर्वैयक्तिक बाधाएँ,
4. सम्प्रेषण की सांस्कृतिक बाधाएँ,
5. सम्प्रेषण की भौतिक बाधाएँ,
6. सम्प्रेषण की संगठनात्मक बाधाएँ,
7. सम्प्रेषण की अन्य बाधाएँ।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book