बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- ऑटो कन्टेन्ट विजार्ड की सहायता से प्रेजेन्टेशन तैयार करने की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।
अथवा
आटो कन्टेन्ट विजार्ड पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
उत्तर -
ऑटो कन्टेन्ट विजार्ड एक विजार्ड है जो कि प्रस्तुत की जाने वाली सूचना के सम्बन्ध में प्रश्नों की श्रृंखला के माध्यम से कदम उठाता है तथा उसके पश्चात् उत्तर (response) के आधार पर कन्टेन्ट- ड्रिविन (Cantent-driven ) प्रेजेन्टेशन को फॉर्मेट करता है। परिणाम कन्टेन्ट प्राम्प्ट्स के साथ शक्तिशाली टेम्प्लेट होता है जो एक व्यावसायिक गुणवत्ता के स्तर वाले प्रेजेन्टेशन को बनाने में सहायता करता है।
ऑटो कन्टेन्ट विजार्ड की सहायता से प्रेजेन्टेशन का निर्माण करने की प्रक्रिया
Procedure of Creating Presentation with help of Auto Content Wizard)
यह प्रक्रिया निम्नलिखित है-
1. जब पावर पॉइंट डायलॉग बॉक्स में ऑटो कन्टेन्ट विजार्ड को चुना जाता है, उस समय 'ऑटो कन्टेन्ट विजार्ड' विन्डो स्क्रीन पर दिखायी देती है।
यह विन्डो प्रश्नों की एक शृंखला पूछती है। अब विजार्ड के 'नैक्स्ट' (Next ) बटन को क्लिक कीजिए।
2. अब पुनः स्क्रीन पर प्रेजेन्टेशन के प्रकार जैसे सामान्य कार्पोरेट, प्रोजेक्ट, सेल्स / मार्केटिंग आदि को पूछती हुई स्क्रीन पर एक नयी विन्डो दिखायी देगी। प्रकार को चुनें तथा नैक्स्ट बटन को क्लिक करें।
3. अगली दिखायी देने वाली विन्डो प्रेजेन्टेशन के विभिन्न स्तरों हेतु आटो कन्टेन्ट विजार्ड - [प्रोजेक्ट ओवरव्यू] नाम की होगी। नेक्स्ट विन्डो प्रेजेन्टेशन स्टाइल जैसे ऑन स्क्रीन, वेब प्रेजेन्टेशन, ब्लैक एण्ड व्हाइट (ओ एच पी प्रेजेन्टेशन) 35 मिमी. स्लाइड, कलर ओ एच पी प्रेजेन्टेशन आदि के बारे में पूछती है।
4. प्रेजेन्टेशन का टाइटल एवं फुटर को टाइप करना पड़ता है। डेटा को प्रवेश करा देने के पश्चात् 'फिनिश' बटन को क्लिक करें।
5. जब विजार्ड पूर्ण हो जाता है तो प्रेजेन्टेशन नॉर्मल व्यू दिखाता है। आउटलाइन व्यू विन्डो से प्रेजेन्टेशन के प्रकार हेतु सम्बन्धित टैक्स्ट को सुझावित टैक्स्ट प्राम्ट्स मार्गदर्शित करता है।

AutoContent Wizard
|