बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- कम्पनी के अंशधारियों की वार्षिक साधारण सभा के अध्यक्षीय भाषण का काल्पनिक नमूना दीजिए।
उत्तर -
प्रिय शेयरधारकों,
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आई डी बी आई) की आठवीं वार्षिक साधारण सभा में आप सभी का हार्दिक स्वागत करते हुये मुझे बड़ी खुशी है। मुझे विश्वास है कि आप सभी को मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिये आई डी बी आई के निदेशक मण्डल की रिपोर्ट और लेखा परीक्षित विवरण मिल गये होगें और आपकी अनुमति से मैं यह मानता हूँ कि उन्हें पढ़ लिया गया है।
आर्थिक सुधारों तथा वैश्वीकरण की ओर बढ़ते हुये कदमों के परिणामस्वरूप अब यह अति आवश्यक हो गया है कि इन तमाम वर्षों में आई डी बी आई ने कारोबार का जो मॉडल अपनाया, उसे बनाये रखने पर पुनर्विचार किया जाये। आई डी बी आई को अब अधिक प्रतिस्पर्धा तथा जोखिमों से भरे कारोबार के माहौल में स्वयं को ढालने की जरूरत है। आई डी बी आई का ऐसा रूपान्तरण वस्तुतः एक कठिन कार्य तो है पर हमें विश्वास है कि हम सभी के मिले-जुले प्रयासों से इसे हासिल किया जा सकता है।
परिचालनगत विशेषतायें - औद्योगिक कार्यकलापों की धीमी गति और उसी के साथ ठण्डे कारोबारी माहौल और मन्दी से ग्रस्त पूँजी बाजार का असर आपके बैंक के कामकज पर भी पड़ा है। वर्ष के दौरान परियोजना वित्त के अन्तर्गत मंजूरियाँ तथा आहरण क्रमश: 4,933 करोड़ रुपये तथा 3, 201 करोड़ रुपये रहें, जबकि पिछले वर्ष ये क्रमशः 10,443 करोड़ रुपये तथा 5,466 करोड़ रुपये थे। इस गिरावट का कारण परियोजना वित्त के लिये विशेषकर विर्निर्माण क्षेत्र से आने वाली मांग में कमी आ जाना था। नये ऋण प्रस्तावों का आकलन करने में आपके बैंक ने जो चयनात्मक दृष्टिकोण अपनाया है उस वजह से भी यह गिरावट आई है। तथापि आपके बैंक ने चुनिंदा अच्छी कम्पनियों को गैर-परियोजना वित्त योजनाओं के अन्तर्गत ऋण सहायता प्रदान करने की एक रणनीति अपनाई है।
कार्य परिणाम - औद्योगिक मन्दी, नये परियोजना निवेशों में कमी, ब्याज दरों में गिरावट और अन्य प्रतिस्पर्धियों से बढ़ी हुई प्रतियोगिता के कारण आपके बैंक द्वारा अर्जित आय प्रभावित हुई है। वर्ष 2019-20 में आई डी बी आई की निवल आय 7,175.8 करोड़ रुपये रही, जबकि गत वर्ष यह 7834.8 करोड़ रुपये थी। बहराल देयता और लागत के कुशल प्रबन्ध की बदौलत बैंक का कुल व्यय वर्ष 2019-20 के 7,100.8 करोड़ रुपये से घटकर 6,760.9 करोड़ रुपये हो गया। कम आय और प्रतिस्पर्धा की वजह से मार्जिनों पर पड़े दबावों के कारण आपके बैंक की करपूर्व आय 2020-21 में 414.9 करोड़ रुपये रह गई जबकि वर्ष 2019-20 में यह 734 करोड़ रुपये थी। कर के लिये 10 करोड़ रुपये के निवल प्रावधान और 19.4 करोड़ रुपये के आस्थगित कर क्रेडिट को जोड़ने के बाद कर पश्चात् लाभ 424.3 करोड़ रुपये रहा। मार्च, 2021 के अन्त में प्रति शेयर आय और प्रति शेयर वही मूल्य क्रमश: 6.50 रुपये और 102 रुपये रहे। निदेशक मण्डल ने आपकी मंजूरी के लिये 15% के लाभांश की सिफारिश की है।
रणनीतिगत एकाग्रता - मन्दी से ग्रस्त आर्थिक माहौल और निवेश की कम मांग के कारण हाल के वर्षों में आपके बैंक के कामकाज की कारोबारी वृद्धि और लाभप्रदता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस प्रतिकूल स्थिति पर काबू करने के लिये और वित्तिय क्षेत्र में अग्रणी बने रहने के लिये आपके बैंक ने एक अल्पकालिक और एक दीर्घकालिक रणनीति तैयार की है ताकि नये कारोबारी माहौल में बैंक स्वयं को ढाल सके। अल्पकालिक रणनीति का उद्देश्य आस्ति गुणवत्ता को सुधारना, कारोबार में विविधता लाना, लागतों को घटाना और उन्नत जोखिम प्रबन्ध पद्धतियों को अपनाना है।
भावी सम्भावनायें - अब मैं चालू वित्त वर्ष में आपके बैंक के कारोबार की सम्भावनाओं पर कुछ कहना चाहता हूँ। चालू वित्त वर्ष के दौरान बृहद आर्थिक संकेतक काफी महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है और हमें गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर कार्य निष्पादन की पूरी उम्मीद है। विश्वस्तरीय आर्थिक प्रवृत्तियों से विश्व अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में 6 महत्त्वपूर्ण बुनियादी उद्योगों ने उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के कुछ पुराने क्षेत्रों जैसे इस्पात, सीमेंट, कागज, वस्त्र व निर्माण क्षेत्र में पुनः सक्रियता के लक्षण साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं।
आभार मैं इस अवसर पर भारत सरकार, खासकर वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी का उनके असीम समर्थन, सहायता और मार्गदर्शन के लिये आभार प्रकट करता हूँ। निदेशक मण्डल के सभी प्रतिष्ठित सहयोगियों से बैंक को मिली व्यावसायिक सलाह और दूरदृष्टि से बहुत लाभ मिला है। इसके लिये मैं उनका हार्दिक आभारी हूँ। मैं शेयरधारकों, अन्य निदेशकों और ग्राहकों का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहूँगा जिन्होंने बैंक के प्रबन्ध में अपना अटूट समर्थन, भरोसा और विश्वास जताया है। अन्त में, मैं अपने स्टाफ सदस्यों की निष्ठापूर्ण तथा समर्पित सेवाओं की भी विशेष सराहना करता हूँ।
मुम्बई.
30 अप्रैल, 2021
..........................................
अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक
|