बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- अच्छे वक्ता के गुणों का वर्णन कीजिए। भाषण का नियोजन करते समय कौन-कौन-सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए?
उत्तर -
(Features of a Good Speaker)
एक अच्छा वक्ता को निम्न विशिष्टियों से सज्जित होना चाहिए -
1. रुचि पैदा करने वाला, उत्साही व सुधार के पक्ष में हो;
2. अपनी बात को जल्दी स्पष्ट करने की क्षमता;
3. अपने श्रोताओं के प्रति उत्तरदायित्व की भावना होना;
4. कार्यक्रम से सम्बन्धित अन्य व्यक्तियों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना होना;
5. विषय-वस्तु के बारे में उत्तरदायित्व की भावना होना;
6. क्षमता व सामर्थ्य के अनुकूल बात कहना;
7. नेतृत्व क्षमता होना;
8. नेत्र सम्पर्क बनाना; 9. उत्तरदायित्व व प्राधिकार क्षेत्र में बोलना;
10. सीधे रहकर बात कहना:
11. संतुलन बनाये रखना आदि।
(Things to be kept in View in the Planning of Speech)
ये निम्नलिखित हैं -
1. विषय- बिन्दु का पूर्ण व गहन शोध व अन्वेषण करना;
2. श्रोताओं की रुचि (प्रारम्भ में);
3. विचार विमर्श (मध्य में):
4. उपसंहार ( अन्त में):
5. न अधिक दीर्घ और न ही बहुत लघुः
6. कुछ उचित कथनों का वर्णन;
7. प्रारम्भ में दृढ़ व ठोस बातों को रखना;
8. सही तरीके से व्यक्त करने हेतु भाषण का अभ्यास करना आदि।
|