बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- भाषण क्या है? अच्छे भाषण की विशेषताएँ तथा अच्छे वक्ता के गुण बताइये। भाषण के नियोजन में उठाये जाने वाले कदमों का वर्णन कीजिए।
अथवा
निम्नांकित को समझाइये -
(a) अच्छे भाषण की विशेषताएँ:
(b) वक्ता के गुण
(c) बातचीत के लिये नियोजन करना।
इस प्रश्न का उत्तर आगे दिये गये सम्बन्धित लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों को मिलाने से पूरा होता है।
सम्बन्धित लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न- अच्छे भाषण की विशेषतायें बताइये।
उत्तर -
(Features of Good Speech)
ये निम्नलिखित हैं -
1. स्पष्टता अच्छे भाषण की प्रथम आवश्यकता है;
2. वक्ता व श्रोता के बीच सम्बन्धों की पूर्णता होना;
3. बात को ठोस आधार पर व्यक्त करना;
4. संक्षिप्तता होना ( 15 से 20 मिनट तक );
5. रुचिकर बनाना;
6. श्रोता - अभिमुखी होना।
|