बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- मारुति उद्योग की छोटी कारों के नये मॉडल के लिए प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया का सुझाव दीजिए।
उत्तर -
(Sales Presentation Process for New Model of Small Car of Maruti Udyog)
प्रथम अवस्था - मारुति उद्योग लि. की स्थापना 1981 में हुई थी। यह गुड़गाँव, मानेसर में स्थित भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनी है। इसके पोर्टफोलियो में 13 ब्राण्ड एवं 150 वेरियाण्ट शामिल हैं। मारुति उद्योग लि. एक सूचीयत कम्पनी हैं तथा यह जापान सरकार से मेटी (METI ) पुरस्कार प्राप्त ऑटोमोबाइल कम्पनी है। कम्पनी का कारों के क्षेत्र में इतिहास 1983 से शुरू हुआ जब इसने अपनी पहली कार 'मारुति 800' को बाजार में उतारा। मारुति उद्योग लि. कारों का प्रमुख निर्यातक भी है।
द्वितीय अवस्था - कम्पनी द्वारा 'आल्टो 800 कार को भारत में अभी हाल ही में उतारा गया है। यह ए सी वर्जन कार है जिसमें म्यूजिक सिस्टम लगा है। यह कार जैली बीन बनावट में भी उपलब्ध है। यह एक बड़ा स्टाइलिश वर्जन है। 'आल्टो 800 कार एल पी जी एवं सी एन जी किट के साथ उपलब्ध है। इस कार में अधिक जगह के साथ-साथ स्पीड एक्सीलेरेशन, पावर स्टेयरिंग आदि लगे हैं।
भारत में इस कार की ऑन रोड न्यूनतम कीमत 3,15,000 रु. है।
तृतीय अवस्था : आप सभी अतिरिक्त विशिष्टयों वाली चुनिन्दा एवं चमकदार रंगों में उपलब्ध 'आल्टो 800' खरीदिए। सुनिश्चित कीजिए कि आप इस खुशनुमा दीवाली त्योहार के अवसर पर 'ऑल्टो 800 घर लायेंगे।
दीपावली की शुभकामनाएँ
|