बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण समझाइये।
उत्तर -
(Computer Based Communication)
कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण अथवा इलैक्ट्रॉनिक सम्प्रेषण अन्तर्वैयक्तिक सम्पर्क रखने की एक प्रभावी विधि है। कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण कम्प्यूटरों के माध्यम से मानव सम्प्रेषण को संदर्भित करता है। ई-मेल, संजाल सम्प्रेषण, बुलेटिन बोर्ड, टेक्स्ट मैसेजिंग, हाइपरटेक्स्ट, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग आदि कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण के उदाहरण हैं।
(Merits of Computer Based Communication)
कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण के गुण निम्नलिखित हैं-
1. कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण कहीं भी किसी भी समय सूचनाएँ उपलब्ध कराता है।
2. कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण में संदेशों को लिखित, मौखिक तथा वीड़ियों रूप में भी भेजा व प्राप्त किया जा सकता है।
3. आमने-सामने अन्तर्क्रिया की जा सकती है।
4. कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण में सूचनाओं का शीघ्र प्रेषण होता है।
(Demerits of Computer based Communication)
ये निम्नलिखित हैं-
1. कम्प्यूटर आधारित सम्प्रेषण के लिए आधारभूत ढाँचे का विकास करने हेतु बड़ी मात्रा में निवेश की आवश्यकता होती है।
2. कम्प्यूटर में गड़बड़ी होने पर सूचनाओं को पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
|