लोगों की राय

शिक्षाशास्त्र >> ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षण

ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षण

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2271
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी.एड.-I प्रश्नपत्र-4 (वैकल्पिक) पदार्थ विज्ञान शिक्षण के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।

प्रश्न 8. परीक्षण के प्रशासन में सावधानियों को बताइये।

उत्तर-परीक्षणों के प्रशासन की सावधानियाँ
(Precautions in Administration of the Test)

परीक्षण के प्रशासन में निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए -

1. परीक्षण में प्रश्नों के अंक, उनका अंकन एवं उत्तर देने के ढंग को व्यक्त करने के लिए स्पष्ट निर्देश देने चाहिए।

2. परीक्षण को प्रशासित करते समय कक्ष के बाहर "परीक्षण कार्य जारी है, कृपया व्यवधान न करें" का बोर्ड लगा देना चाहिए जिससे कोई बाह्य व्यक्ति परीक्षण कार्य में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न करे।

3. सुयोग्य, अनुभवी एवं पक्षपात रहित परीक्षकों का ही चयन करना चाहिए।
4. परीक्षा हेतु कक्ष-निरीक्षकों का चयन भी विवेकपूर्ण ढंग से करना चाहिए।
5. परीक्षा निर्धारित समय पर प्रारम्भ एवं समाप्त हाने की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
6. सभी परीक्षार्थियों के बैठने के लिए समुचित फर्नीचर, पेशाब घर एवं पीने के लिए पानी आदि की समुचित व्यवस्था अवश्य कर लेनी चाहिए।
7. परीक्षाफल की घोषणा करने में विलम्ब नहीं करनी चाहिए।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book