शिक्षाशास्त्र >> ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षण ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षणईजी नोट्स
|
|
बी.एड.-I प्रश्नपत्र-4 (वैकल्पिक) पदार्थ विज्ञान शिक्षण के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
प्रश्न 7. प्रयोगशाला में प्रबन्धन की दृष्टि से क्या व्यवस्थायें होनी
चाहिये?
उत्तर-प्रयोगशाला में प्रबन्ध की दृष्टि से की जाने वाली व्यवस्थायें
(Arrangements to be made in Laboratory for
the Management Point of View)
प्रयोगशाला में प्रबन्धन की दृष्टि से निम्नलिखित व्यवस्थायें होनी चाहिये -
1. प्रत्येक प्रयोगशाला में एक प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला कर्मचारी तथा
स्टोर कीपर होने चाहिये।
2. प्रत्येक प्रयोगशाला में प्रयोगात्मक कार्य के लिये सप्ताह में कम से कम दो
पीरियड विद्यार्थियों को अवश्य दिये जाने चाहिये।
3. विद्यार्थी प्रयोग आसानी से कर सकें इस दृष्टि से अध्यापक को चाहिये कि वह
प्रत्येक प्रयोग से सम्बन्धित निर्देश-पत्र तैयार कर लें तथा इस पत्र को
विद्यार्थी को प्रयोग करने से पूर्व ही दे दें।
4. प्रत्येक विद्यार्थी को प्रयोगात्मक नोट बुक तैयार करे तथा अध्यापक उसका
नियमित निरीक्षण करे।
5. जिन विद्यालयों में वर्कशॉप की व्यवस्था हो वहाँ एक कारीगर होना चाहिये।
|