शिक्षाशास्त्र >> ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षण ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षणईजी नोट्स
|
|
बी.एड.-I प्रश्नपत्र-4 (वैकल्पिक) पदार्थ विज्ञान शिक्षण के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
प्रश्न 2. प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक नियमों को बताते
हुए उसकी देखभाल एवं सुरक्षा के बारे में वर्णन कीजिए।
अथवा
प्रयोगशाला में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के लिए क्या नियम हैं?
प्रयोगशाला की देखभाल एवं सुरक्षा के बारे में बताइये।
1. प्रयोगशाला में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक नियमों को बताइये।
2. प्रयोगशाला की देखभाल और सुरक्षा को बताइये।
3. प्रयोगशाला में अध्यापकों के लिए नियमों को बताइये।
उत्तर-विद्यार्थियों के लिए आवश्यक नियम
(Laboratory Rules for Students)
(1) प्रयोगशाला में किसी वस्तु को इधर-उधर न करें जो वस्तु जहाँ रखी है, उसे
वहीं रखने का प्रयत्न करें।
(2) प्रयोगशाला सम्बन्धी सामान केवल प्रयोगशाला में ही प्रयोग में लायें, इसे
कहीं और न ले जायें।
(3) अध्यापक से जिस उपकरण एवं सामग्री के द्वारा जो करने की आपने अनुमति ली है,
वह करें; उससे आगे बढ़ने का प्रयत्न न करें।
(4) कोई भी दुर्घटना होने पर अध्यापक को तुरन्त सूचना दें।
(5) किसी उपकरण में कोई टूट-फूट एवं दोष दिखाई देने पर अध्यापक को तुरन्त सूचना
दें।
(6) किसी भी वस्तु पर लेबल न होने अथवा लगे हुए लेबल के छूट जाने की स्थिति में
होने पर अध्यापक को सूचना दें।
(7) लेबल लगी हुई वस्तु के प्रति भी अन्धविश्वास न रखें। प्रयोग करने में किसी
वस्तु की आवश्यकता होने पर जो चाहिए, वह वही है, इस बारे में पूरी तरह निश्चित
हो लेना चाहिए।
(8) बोतल को कभी भी ऊपरी सिरे या ढक्कन (Stopper) से न पकड़ें।
(9) बोतलों के ढक्कन (Stopper) अच्छी तरह अलग करें और काम करने के पश्चात्
उन्हें तुरन्त बन्द कर दें।
(10) प्रयोग करने के लिए आवश्यक कम-से-कम वस्तु का उपयोग करें। कोई भी चीज
बेकार न जाने दें।
(11) अनजानी वस्तुओं के प्रति विशेष सावधानी बरतें।
(12) कोई भी पदार्थ हाथ से न छुएँ, इसके लिए चम्मच या अन्य कोई साधन प्रयोग में
लायें।
(13) प्रयोग करते समय जल्दबाजी न करें तथा आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखें।
प्रयोग करने। से पूर्व सभी उपकरणों की जाँच कर लें।
(14) मेज पर केवल आवश्यक उपकरण ही रहने दें, अनावश्यक भीड़ न करें।
(15) आने-जाने के मार्ग में या फर्श पर कोई चीज न रखें। यदि फर्श पर कोई चीज
गिर जाये तो उसे तुरन्त साफ करा लें।
(16) प्रयोग करने के पश्चात् सभी उपकरण अच्छी तरह साफ करके रखें।
(17) कोई भी पदार्थ बिना अध्यापक की अनुमति लिए रखकर या सूंघकर न देखें।
(18) गैस, नल और बिजली को आवश्यकता पड़ने पर ही चालू करें। काम समाप्त होने पर
इन्हें तुरन्त बन्द कर दें।
(19) किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने आप आगे बढ़ने से पहले अध्यापक से
परामर्श कर लें।
प्रयोगशाला की देखभाल एवं सुरक्षा
(Care and Security of Laboratory)
प्रयोगशाला में साज-सज्जा एवं उसकी व्यवस्था करने के पश्चात् अब उसका उपयोग
करने का प्रश्न आता है। प्रयोगशाला में विभिन्न प्रकार के महँगें और सूक्ष्म
उपकरण रहते हैं। इनके बारे में तनिक-सी असावधानी, नुकसान का कारण बन जाती है।
इसके अतिरिक्त प्रयोगशाला में विभिन्न प्रकार के विषैले एवं विस्फोटक पदार्थ
होते हैं। इसलिए प्रयोगशाला में अध्यापक का उत्तरदायित्व बहुत बढ़ जाता है। जरा
भी दुर्घटना अथवा नुकसान होने पर अध्यापक से तुरन्त ही यह प्रश्न कर दिया जाता
है कि “क्या आपने इसके प्रति सावधानी बरती थी?"
अध्यापकों के लिए नियम
निम्नलिखित कुछ नियम इस दिशा में सहायता कर सकते हैं-
(1) अध्यापक को अपनी अनुपस्थिति में प्रयोगशाला के अन्दर किसी भी छात्र का
प्रवेश निषेध कर देना चाहिए।
(2) अध्यापक को स्वयं अपना व्यक्तित्व प्रभावशाली एवं अनुकरणीय बनाना चाहिए।
(3) अध्यापक को सदैव इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कक्षा पर उसका अच्छी तरह
पूरा नियन्त्रण रहे।
(4) प्रत्येक बालक का स्थान निश्चित कर देना चाहिए तथा निष्प्रयोजन इधर-उधर
घूमने पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए।
(5) प्रयोग के आरम्भ होने से पूर्व ही अध्यापक द्वारा बालकों को आवश्यक निर्देश
दिये जाने चाहिए। क्या-क्या सावधानी बरतनी हैं तथा क्या-क्या करना है, इस
प्रकार की जानकारी दे देनी चाहिए।
(6) प्रत्येक बालक के पास कार्य करने के लिए पर्याप्त साधन हैं या नहीं, इस बात
का पता अध्यापक को लगा लेना चाहिए।
(7) प्रयोगशाला में प्रत्येक वस्तु अपनी-अपनी जगह पर रहे तथा उन पर सही-सही
लेबल चिपका रहे, इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
(8) उपकरण ठीक प्रकार के हैं या नहीं तथा प्रयोग सम्बन्धी सभी आवश्यक सामग्री
है या नहीं, इस बात की जाँच कर लेनी चाहिए।
(9) अनजानी वस्तुओं के प्रति सावधानी बरतने तथा अन्य खतरों के प्रति सावधानी
बरतने के लिए पूर्ण चेतावनी दे देनी चाहिए।
(10) गैस तथा बिजली का ठीक प्रकार प्रयोग करने से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश भी
दे देने चाहिए।
(11) छात्रों को दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं तथा उनके होने पर आकस्मिक उपचार करने
के बारे में पूरी जानकारी दे देनी चाहिए, स्वयं अध्यापक को भी इनका पूर्ण ज्ञान
होना चाहिए।
(12) छात्र किस प्रकार अपना प्रयोग कर रहे हैं अध्यापक को देखकर उन्हें अपना
कार्य ठीक तरह करते रहने की दिशा में निर्देश एवं सहयोग देते रहना चाहिए।
(13) छात्रों के अनुशासन और दुर्घटनाओं के बचाव से सम्बन्धित सभी आवश्यक
निर्देश श्यामपट पर सूचनार्थ टाँग देने चाहिए।
|