शिक्षाशास्त्र >> ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षण ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षणईजी नोट्स
|
|
बी.एड.-I प्रश्नपत्र-4 (वैकल्पिक) पदार्थ विज्ञान शिक्षण के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
प्रश्न 1. NEP 1986 में विज्ञान विषय सम्बन्धी बिन्दुओं पर प्रकाश डालिए।
उत्तर - NEP 1986 - शैक्षिक नीतियों एवं कार्यक्रमों को बनाने और उनके
क्रियान्वयन में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इनमें राष्ट्रीय
शिक्षा नीति 1986 भी शामिल है जिसे 1992 में अद्यतन किया गया। संशोधित नीति में
एक ऐसी राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली तैयार करने का प्रावधान है जिसके अन्तर्गत
शिक्षा में एक रूपता लाने, प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने, सभी को
शिक्षा सुलभ कराने, बुनियादी प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने ,
बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने, देश के प्रत्येक जिले में नवोदय विद्यालय
जैसे आधुनिक विद्यालयों की स्थापना करने, माध्यमिक शिक्षा को व्यवसायपरक बनान,
उच्च शिक्षा के क्षेत्र विविध प्रकार की जानकारी देने और अन्तर अनुशासनिक
अनुसंधान करने, राज्यों में नए मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना करने, अखिल
भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद को सुदृढ़ करने तथा खेलकूद, शारीरिक शिक्षा, योग को
बढ़ावा देने एवं एक सक्षम मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाने के प्रयास शामिल हैं।
विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में भी NEP 1986 में निम्नलिखित बिन्दु सुझाव दिये
गये हैं -
(i) विज्ञान शिक्षा को सुदृढ़ किया जाये ताकि बच्चों में जिज्ञासा की भावना,
सृजनात्मकता, वस्तुगतता, प्रश्न करने का साहस और सौन्दर्यबोध जैसी योग्यताएँ और
मूल्य विकसित हो सकें।
(ii) विज्ञान शिक्षा के कार्यक्रमों को इस प्रकार बनाया जायेगा कि उनमें
विद्यार्थियों में समस्याओं को सुलझाने और निर्णय करने की योग्यताएँ उत्पन्न हो
सकें।
(iii) विद्यार्थी स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग तथा जीवन के अन्य पहलुओं के साथ
विज्ञान के सम्बन्ध को समझ सके।
(iv) जो लोग अबतक औपचारिक शिक्षा के दायरे के बाहर रहे हैं उन तक विज्ञान की
शिक्षा को पहुँचाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
|