लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


31. निम्नलिखित में से कौन सी स्थानीय पवन मध्य यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र से यूगोस्लाविया के एड्रियाटिक तट की ओर प्रवाहित होती है?
(a) मिस्ट्रल
(b) फॉन
(c) बोरा (d) बुरान

32. निम्नलिखित में से कौन ठंडी स्थानीय पवन नहीं है?
(a) जूरन (b) बूरान
(c) जोण्डा (d) पापाग्यो

33. निम्नलिखित में से कौन ठण्डी स्थानीय पवन है।
(a) खमसिन (b) हरमट्टन (c) सिरॉको (d) फ्राइजेम

34. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
सूची-I (स्थानीय पवन) सूची-II (देश)
(a) खमसिन- मिस्र
(b) चिली – ट् यूनीशिया (c) गिबिली- लीबिया
(d) लेवेच - यू0एस0ए0

35. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
सूची-I (स्थानीय पवन) सूची-II (सम्बंधित देश)
(a) सिराको–इटली
(b) ब्रिक फिल्डर-यू0एस0ए0
(c) सामून-ईरान
(d) बाग्यो-फिलीपीन्स

36. वायुदाब सर्वाधिक कहाँ पर होता है?
(a) सागर तल पर
(b) समतापमण्डल में
(c) वायुमण्डल में 200 मी0 की ऊंचाई पर
(d) वायुमण्डल में 1000 मी0 की ऊँचाई पर

37. सागरीय तल पर वायुमण्डलीय दाब (ग्राम/वर्ग सेमी0) होता है-

(a) 500 (b)600 (c) 800 (d) 1034

38. जब मनुष्य पर्वतों पर चढ़ता है तो उसके नाक-कान से खून क्यों निकलता है?
(a) उच्च वायुदाब के कारण
(b) निम्न वायुदाब के कारण
(c) आक्सीजन की कमी से
(d) आक्सीजन की अधिकता से

39. वायुमण्डलीय दाब को मापने का यंत्र है-

(a) बैरोमीटर (b) एनिमोमीटर (c) हाइड्रोमीटर (d) हाइग्रोमीटर

40. वायुदाब मापने की ‘इकाई' हैं-

(a) मीटर प्रति °c (b) बार
(c) न्यूटन (d) डायोप्टर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book