लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


41. बैरोमीटर में क्या प्रयोग किया जाता है?

(a) पानी (b) तेजाब (c) पारा (d) एल्कोहाल

42. विश्व स्तर पर अधिकतम दाब कितना रिकार्ड किया गया?
(a) 1083.8 mb (b)1099 mb (c) 999 mb (d) 1058 mb

43. विश्व स्तर पर न्यूनतम वायुदाब कितना रिकार्ड किया गया है?
(a) 1000 mb (b)870 mb (c) 1083 mb (d)877 mb

44. सामान्यतया अधिकतम वायुदाब कब होता है?
(a) 4 AM (b)4 PM (c) 10 AM (d)6 PM

45. समान वायुदाब वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा कहलाता है।
(a) समताप रेखा (b) समलवणी रेखा (c) समभारिक रेखा (d) समदाब रेखा

46. निम्न वायुदाब पेटी का अक्षांशीय विस्तार है-

(a) भूमध्य रेखा के दोनों ओर 5° अक्षांशों तक
(b) भूमध्य रेखा के दोनों ओर 30°-35° अक्षांशों के मध्य
(c) 30° से 35° उत्तरी अक्षांशों के मध्य (d) 0° से 23° दक्षिणी अक्षांशीय विस्तार

47. 'अश्व अक्षांश' का विस्तार है-

(a) 30° से 35° तक उत्तरी अक्षांश
(b) 30° से 35° तक दक्षिणी अक्षांश
(c) 30° से 35° तक दोनों गोलार्डों के मध्य अक्षांशीय विस्तार
(d) 60° से 65° तक उत्तरी अक्षांश
[कानपुर 2018, 19]

48. किस वायुदाब पेटी को 'डोलड्रम' के नाम से जाना जाता है?
(a) भूमध्यरेखीय निम्न वायुदाब पेटी
(b) उपोष्ण उच्च वायुदाब पेटी
(c) ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटी
(d) उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी

49. उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी में निम्न वायुदाब का कारण है-

(a) उच्च तापमान
(b) पृथ्वी की घूर्णन गति जनित प्रभाव
(c) निम्न तापमान
(d) स्थानीय पवनें

50. पृथ्वी की घूर्णन गति से कौन सा बल उत्पन्न होता है-
(a) गुरुत्व बल
(b) घर्षण बल
(c) दाब प्रवणता बल
(d) कोरिआलिस बल

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book