|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
21. निम्न में से कौन सी वायु स्वि़्जरलैण्ड में उत्तरी आल्पस के विमुख ढाल
पर बहती है?
(a) मिस्ट्रल (b) बोरा (c) पैम्पीरो (d) उपरोक्त सभी
22. निम्नलिखित में से कौन सी वायु स्विट्जरलैण्ड में उत्तरी आल्पस के विमुख
ढाल पर बहती है?
(a) फॉन (b)मिस्ट्रल (c) सिरॉको (d) चिनूक
23. चिनूक है एक-
(a) स्थानीय हवा (b) सनातनी हवा (c) स्थायी हवा (d) समुद्री जलधारा
24. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं हैं-
(a) मिस्ट्रल - फ्रांस
(b) यामो - जापान (c) सिरॉको - आस्ट्रेलिया
(d) खमसिन - मिस्त्र
25. निम्न में से कौन सुमेलित है-
(a) चिनूक - सं0 रा0 अमेरिका
(b)सिरॉको - फ्रांस (c) ब्रिक फील्डर - इटली
(d) मिस्ट्रल - आस्ट्रेलिया
26. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन इटली में 'रक्त की वर्षा' लाती है?
(a) सिमूम (b) सामून (c) सिराको (d) शामल
27. निम्नलिखित में से कौन सी स्थानीय पवन 'हिम भजी' के नाम से जानी जाती है?
(a) चिनूक (b) फॉन
(c) हरमट्टन (d) सिरॉको
28. निम्नलिखित में से कौन सी स्थानीय पवन को 'डाक्टर वायु' भी कहा जाता है?
(a) चिनूक (b) फॉन
(c) हरमट्टन (d) सिराको
[कानपुर 2019]
29. निम्नलिखित में से कौन सी स्थानीय पवन अफ्रीका में गिनी तट के लोगों को
आर्द्र मौसम में राहत प्रदान करती है?
(a) मिस्ट्रल (b) हरमट्टन (c) खमसिन (d) सिमूम।
30. निम्नलिखित में से कौन सी गर्म स्थानीय पवन कैलिफोर्निया में फल के
बगीचों को काफी नुकसान पहुँचाती है?
(a) जोण्डा
(b) सान्ताअना
(c) नार्दर
(d) चिनूक
|
|||||











