|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. 'मानसून' शब्द का तात्पर्य है-
(a) हवाओं का सदैव एक ओर ही बहना
(b) हवाओं का बहुत तेजी से बहना
(c) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना
(d) हवाओ का रुख से बदलना
12. मानसूनी हवाएँ-
(a) उच्च दाब क्षेत्र से निम्न दाब क्षेत्र की ओर चलती है।
(b) उच्च दाब क्षत्र से उच्च दाब क्षेत्र की ओर चलती हैं।
(c) निम्न दाब क्षेत्र से उच्च दाब क्षेत्र की ओर चलती हैं।
(d) निम्न दाब क्षेत्र से निम्न दाब क्षेत्र की ओर चलती हैं।
13. आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को
क्या कहा जाता है?
(a) चिनूक (b) फॉन
(c) खमसिन (d) सिरॉको
14. अर्जेण्टीना के पम्पास क्षेत्र में उरुग्वे की ओर से प्रचण्ड वेग से चलने
वाली ठण्डी हवाओं को क्या कहा जाता है?
(a) टपीरो (b) पैम्पीरा
(c) हरमट्टन (d) कारावरान
15. न्यूजीलैण्ड में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से उतरने वाली गर्म शुष्क एवं
धूल भरी स्थानीय बनम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) ब्रिक फील्डर (b) नारवेस्टर (c) ट्रैमोण्टनेन (d) साण्टाना
16. सं0 रा0 अमरिका के पश्चिमी तट से प्रारम्भ होकर रॉकी पर्वत को पार करके
उसके नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा को किस नाम से जाना जाता है?
(a) फॉन (b) नार्दन
(c) चिनूक (d) साण्टाअना
17. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है-
(a) खमसिन - मिस्र (b)चिनूक - चीन (c) सिरॉको - इटली (d) गिबिली - लीबिया
18. यूरोप में जूरा पर्वत से जेनेवा झील की तरफ रात्रि में चलने वाली शीतल
एवं शुष्क पवन को किस नाम से जाना जाता है?
(a) तालविण्ड (b) सोलैनी (c) मिस्ट्रल (d) जोरान
19. रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को संयुक्त राज्य अमेरिका
और कनाडा में कहा जाता है-
(a) सिराको (b)चिनूक
(c) खमसिन (d) हरिकेन
20. निम्न में से कौन ठंडी स्थानीय हवा है-
(a) मिस्ट्रल (b) बोरा
(c) खमसिन (d)ब्लिजार्ड
20. निम्न में से कौन ठण्डी स्थानीय हवा नहीं है?
(a) मिस्ट्रल (b) बोरा
(c) पैम्पीरो (d) उपरोक्त सभी
|
|||||











