|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. व्यापारिक पवनें किस अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती है?
(a) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबन्ध की ओर (b) उष्ण कटिबन्ध से ध्रुवीय
क्षेत्रों की ओर (c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर (d) उपरोक्त सभी
2. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य रेखा की ओर बहने वाली पवने होती हैं-
(a) पछुआ पवनें - (b)व्यापारिक पवनें (c) स्थानीय पवनें (d) समुद्री पवनें
व्यापारिक हवाएं होती हैं-
(a) नियमित व स्थिर
(b) अनियमित
(c) अंशतः अनियमित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है?
(a) स्थानीय पवन (b) सनातनी पवन (c) सामाजिक पवन (d) ध्रुवीय पवन
5. उपोष्ण उच्च दाब से विषुवत रेखीय निम्न दाब की ओर चलने वाली हवाएँ क्या
कहलाती हैं?
(a) व्यापारिक पवन (b) पछुआ पवने (c) ध्रुवीय पवनें (d) गरजता चालीसा
6. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं-
(a) विषुवतीय निम्न दाब से
(b) ध्रुवीय उच्च दाब से
(c) उपोष्ण उच्च दाब से
(d) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
7. वे नियमित हवाएँ जो कि 'गरजता चालीसा', 'प्रचण्ड चालीसा' तथा 'चीखता साठा'
के उपनाम से जानी जाती है, निम्न में से किस प्रकार की हवाएँ हैं-
(a) ध्रुवीय (b) पछुआ (c) चक्रवातीय (d) व्यापारिक
8. 'दहाड़ता चालीसा' क्या है?
(a) 40° दक्षिणी अक्षांश की जलधारा
(b) 40° उत्तरी अक्षांश की जलधारा
(c) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. 'भयंकर पचासा' चलते हैं-
(a) 50° उत्तरी अक्षांश पर
(b) 50° दक्षिणी अक्षांश पर (c) 50°N से 60°N के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
10. चीखता साठा पवन प्रवाहित होती है-
(a) 60° पूर्वी देशान्तर के निकट
(b) 60° पश्चिमी देशान्तर के निकट
(c) 60° उत्तरी अक्षांश के निकट
(d) 60° दक्षिणी अक्षांश के निकट
|
|||||











