लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


71. वायुमण्डल के निम्नलिखित में से कौन-से भाग में 'मुक्ताभ मेघ' पाये जाते हैं
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) बहिर्मण्डल
[कानपुर 2018]

72. वायुमण्डल की निम्नलिखित परतों (स्तरों) में से किसमें कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी की परिक्रमा करते है-

(a) बहिर्मण्डल (c) मध्यमण्डल
(b) आयनमण्डल (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं [कानपुर 2018]

73. पृथ्वी के वातावरण में नाइट्रोजन का प्रतिशत है :
(a) 98% (b) 78% (c) 21%
(d) 12%
[कानपुर 2018]

74. वायुमण्डल में ऊंचाई पर जाने पर वायु होगी :

(a) विरल (b) सघन (c) गर्म
(d) दृश्यमान
कानपुर 2018]

75. वायुमंडल की कौन-सी परत पृथ्वी पर रेडियो संचार को सम्भव करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है ?
(a) क्षोभमण्डल (b) क्षोभसीमा (c) आयनमण्डल (d) बहिर्मण्डल
[कानपुर 2018]

76. वायुमण्डल में कार्बन मोनोऑक्साइड का मुख्य स्रोत है :
 
(a) स्वचालित वाहन
(b) तेल शोधन शालाएँ
(c) रेफ्रीजरेटर
(d) ताप शक्ति संयन्त्र (कानपुर 2018]

77. वायुमण्डल की किस पर्त को 'जीवन रक्षक पर्त' कहा जाता है ?
(a) क्षोममण्डल (b) तापमण्डल (c) ओजोनमण्डल (d) मध्यमण्डल
कानपुर 2019]

78. पृथ्वी के चारों ओर अनेकों किलोमीटर का गैसीय आवरण कहलाता है :
(a) स्थलमण्डल (b) वायुमण्डल (c) जीवमण्डल (d) जलमण्डल
कानपुर 2019]

79. निम्नांकित वाक्यों में से समविसंगत तापमान छाँटिये :
(a) किसी स्थान विशेष के औसत तापमान व उसी स्थान विशेष के अक्षांशीय औसत तापमान
का अन्तर
(b) थर्मामीटर से मापा गया तापमान
(c) अक्षांशीय तापमान
(d) स्थल व जल के तापमान का अन्तर
[कानपुर 2019]

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book