|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
61. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है?
(a) आयन मण्डल (b) बहिर्मण्डल (c) समताप मण्डल (d) क्षोभ मण्डल
62. वायुमण्डल में सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है?
(a) आयनोस्फीयर (b) मीसोस्फीयर (c) स्ट्रेटोस्फीयर (d)ट्रोपोस्फीयर 63.
समुद्र तल पर औसत वायुदाब कितना होता है?
(a) 1003.25 मिलीबार
(b) 1013.25 मिलीबार
(c) 1023.25 मिलीबार
(d) 1034.25 मिलीबार
64. वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है जब वायु होती है-
(a) ठण्डी तथा शुष्क (b) ठण्डी तथा नम (c) उष्ण तथा शुष्क (d) उष्ण तथा नम
65. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है? (a)
स्वच्छ मौसम
(b) तूफानी मौसम
(c) अत्यधिक शीतल मौसम
(d) वर्षा का मौसम
66. सामान्य वायुदाब पाया जाता है-
(a) पर्वतों पर
(b) रेगिस्तान में
(c) सागर तल पर
(d) धरातल के 5 किमी0 ऊपर
67. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) सागर तल पर वायुदाब अधिकतम होता है।
(b) वायुदाब को मिलीबार में (mb) में मापा जाता है।
(c) किसी भी स्थान पर वायुदाब दो बार बढ़ता एवं दो बार घटता है।
(d) उपर्युक्त सभी
68. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) वायुदाब के घटने-बढ़ने की क्रिया को 'वायुदाब उच्चावच' कहते हैं।
(b) वायुदाब में उतार-चढ़ाव विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर कम होता जाता है।
(c) 60° अक्षांश के बाद वायुदाब का दैनिक उतार चढ़ाव नहीं देखा जाता है।
(d) उपर्युक्त सभी
69. डोलड्रम क्षेत्र की विशेषता होती है-
(a) निम्न दाब एवं वायु का अवतलन
(b) निम्न दाब एवं मंद पूर्वी पवन
(c) सामान्य दाब एवं वायु का अवतलन
(d) निम्न दाब एवं शान्त पवन
70. विश्व के सभी उष्ण मरुस्थल निम्न में से किस पेटी में स्थित हैं?
(a) विषुवतीय निम्न दाब पेटी
(b) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब पेटी
(c) उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी
(d) ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटी
|
|||||











