|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
51. दीर्घ रेडियो तरेंगे पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है?
(a) क्षोभ मण्डल (b) आयन मण्डल (c) क्षोभ सीमा (d) समताप मण्डल
52. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं?
(a) समताप मण्डल (b) आयन मण्डल (c) क्षोभ मण्डल (d) बर्हिमण्डल।
53. वायुमण्डल में ओजोन स्तर के अवक्षय का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा
रसायन है?
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
54. रेडियो की लघु तरंगें आयन मण्डल की किस परत से परावर्तित होकर धरातल पर
आती है?
(a) D परत (b) E परत (c) F परत (d) S परत
55. ऊपर से नीचे की ओर वायुमण्डल की विभिन्न परतों की सीमाओं (Pause) का
कौन-सा क्रम सही है?
(a) मैग्निटोपॉज, मेसोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, ट्रोपोपॉज (b) मेसोपॉज, स्ट्रेटोपॉज,
ट्रोपोपॉज, मैग्निटोपॉज (c) ट्रोपोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, मेसोपॉज, मैग्निटोपॉज
(d) स्ट्रॅटोपॉज, ट्रोपोपॉज, मैग्निटोपॉज, मेसोपॉज
56. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुछ मात्रा का 90 प्रतिशत भाग
विद्यमान रहता है ?
(a) आयन मण्डल (b) ओजोन मण्डल (c) क्षोभ मण्डल (d) समताप मण्डल
57. वायुमण्डल के किस परत को रासायन मण्डल कहते है?
(a) मध्य मण्डल (b) आयन मण्डल (c) क्षोभ मण्डल (d) ओजोन मण्डल
58. किस वायुमण्डलीय परत को 'मौसमी परिवर्तन की छत' के नाम से जाना जाता है?
(a) समताप मण्डल (b) क्षोभ मण्डल (c) आयन मण्डल (d) मध्य मण्डल
59. हवाई जहाज प्रायः उड़ते हैं-
(a) क्षोभ मण्डल में (b) समताप मण्डल में (c) मध्य मण्डल में (d) बाह्य मण्डल
में
60. वायुमण्डल की सबसे निचली परत कहलाती है-
[कानपुर 2018]
(a) मध्य मण्डल (b) आयन मण्डल (c) क्षोभ मण्डल (d) समताप मण्डल
|
|||||











