लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


41. क्षोभ मण्डल (Troposphere) वायुमण्डल का निचला स्तर है जिसकी ऊँचाई भूमध्य रेखा पर होती है-
(a) 10 मील तक (b) 9 मील तक (c) 6 मील तक (d )4 मील तक

42. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है?
(a) आयन मण्डल (b) ओजोन मण्डल (c) क्षोभ मण्डल (d) समताप मण्डल

43. परिवर्तन मण्डल या क्षोभ मण्डल में तापमान(a) ऊँचाई के साथ घटता है।
(b) ऊंचाई के साथ बढ़ता है। (c) अपरिवर्तित रहता है।
(d) पहले घटता है पुनः बढ़ता है।

44. समताप मण्डल (Stratosphere) है-
(a) वायुमण्डल का मध्यस्थ प्रदेश
(b) वायुमण्डल का ऊपरी प्रदेश
(c) वायुमण्डल का निचला प्रदेश
(d) क्षोभ सीमा के ऊपर स्थित प्रदेश

45. वायुमण्डल की किस सतह में तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता?
(a) समताप मण्डल
(b) क्षोभ मण्डल
(c) बाह्य मण्डल
(d) ताप मण्डल

46. ओजोन परत अवस्थित है-

(a) क्षोभ मण्डल में
(b) क्षोभ सीमा में
(c) समताप मण्डल में
(d) प्रकाश मण्डल में


47. समताप मण्डल में ओजोन परत का कार्य है-
(a) भूमण्डलीय ताप को स्थिर रखना
(b) भूकम्पों की आकृति को घटाना
(c) मानसूनों की विफलता को बचाना
(d) भूतल पर पराबैंगनी विकिरणपात को रोकना

48. सुपर सोनिक (SuperSonic) विमानों की उड़ान के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक वायुमण्डलीय परत है-
(a) क्षोभ मण्डल (b) समताप मण्डल (c) मध्य मण्डल (d) आयन मण्डल

49. समताप मण्डल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) समताप मण्डल का विस्तार 50 किमी0 की ऊंचाई तक पाया जाता है।
(b) समताप मण्डल की सीमा आयन मण्डल से मिलती है।
(c) इस मण्डल में बादलों का अभाव पाया जाता है।
(d) इस मण्डल में धूल कण और जलवाष्प की मात्रा काफी कम होती है।

50. ओजोन परत के प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से अवक्षय के कारण उनमें 10 मिलियन वर्ग किमी0 आकार का एक बड़ा छिद्र बन गया है। यह छिद्र अवस्थित है-
(a) आर्कटिक के ऊपर
(b) अंटार्कटिका के ऊपर
(c) ध्रुवों के ऊपर
(d) अमेरिका एवं यूरोप के ऊपर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book