|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. वायुमण्डल को क्षोभ मण्डल, समताप मण्डल आदि परतों में विभाजित करने का
मुख्य आधार क्या है?
(a) तापमान (b) वायुदाब (c) संघटन (d) घनत्व
32. क्षोभ मण्डल की धरातल से औसत ऊँचाई लगभग कितनी है?
(a) 8 किमी0 (b)14 किमी0 (c) 18 किमी0 (d) 22 किमी0
33. निम्नलिखित में से किस मण्डल को संवहन मण्डल भी कहा जाता है।
(a) क्षोभ मण्डल (b) समताप मण्डल (c) आयन मण्डल (d) मध्य मण्डल
34. किस, ऋतु में क्षोभ मण्डल की ऊंचाई में वृद्धि हो जाती है-
(a) शीत ऋतु (b) ग्रीष्म ऋतु (c) वर्षा ऋतु (d) इनमें से कोई नहीं
35. क्षोभ मण्डल की धरातल से अधिकतम ऊंचाई है-
(a) 6 किमी0 (b)8 किमी0 (c) 12 किमी0 (d) 18 किमी0
36. क्षोभ मण्डल में तापमान की सामान्य ह्रास दर 1°C प्रत्येक-
(a) 146 मी0 हेतु (b)156 मी0 हेतु (c) 165 मी0 हेतु (d)176 मी0 हेतु
37. क्षोभ मण्डल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह वायुमण्डल का सघनतम परत है।
(b) बादलों का निर्माण क्षोभ मण्डल में ही होता है।
(c) क्षोभ मण्डल की ऊपरी सीमा पर समताप सीमा स्थित है।
(d) इनमें से कोई नहीं
38. क्षोभ मण्डल एवं समताप मण्डल के बीच स्थित संक्रमण क्षेत्र को क्या कहा
जाता है?
(a) समताप सीमा (b) क्षोभ सीमा (c) मध्य सीमा (d) बाह्य सीमा
39. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?
(a) क्षोभ मण्डल (b) समताप मण्डल (c) मध्य मण्डल (d) आयन मण्डल
40. वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते
हैं?
(a) क्षोभ मण्डल (b) मध्य मण्डल (c) आयन मण्डल (d) समताप मण्डल
|
|||||











