21. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है-
(a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) C0, (d) जलवाष्प
22. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन सी गैस मिलती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
23. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन सी गैस मिलती है?
(a) ऑर्गन (b) क्रिप्टॉन (c) हीलियम (d) नियॉन
24. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(a) क्लोरीन
(b) CO,
(c) 0
(d) हाइड्रोजन
25. वायुमण्डल मुख्यतः गर्म होता है-
(a) सूर्य की सीधी किरणों से।
(b) पृथ्वी से विकिरण द्वारा
(c) पृथ्वी के अंदर की ऊष्मा से
(d) पृथ्वी की गति के घर्षण से
26. निम्न में से कौन-युग्म वायुमण्डल की गैसों की बढ़ती मात्रा को दर्शाता
है?
(a) ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(b) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(d) आर्गन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड
27. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन सी गैस हमारी
रक्षा करती है?
(a) आक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) ओजोन (d) आर्गन
28. पृथ्वी के वायुमण्डल में पायी जाने वाली निम्नलिखित गैसों का सही अवरोही
क्रम क्या होगा-
1. नाइट्रोजन 2. कार्बन डाइऑक्साइड 3. ऑक्सीजन 4. आर्गन कूट :
(a) 1,3,2,4 (b)1,3,2,5 (c) 1,3,4,2 (d)1,2,3,5
29. वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है?
(a) 21% (b)70%
(c) 71% (d)78%
30. भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमण्डल के
तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) सुनामी (b) सौर्य तापन (c) ग्रीन हाउस प्रभाव (d) भूकम्पीय प्रभाव
...Prev | Next...