|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
11. रेडियो तरंगों के विक्षेपण के लिए वायुमण्डल के निम्नलिखित स्तरों में से
कौन सा स्तर उत्तरदायी है-
(a) क्षोभमण्डल (b) समतापमण्डल (c) मध्यमण्डल (d) आयन मण्डल
12. निम्न वायुमंडलीय पों में से कौन सी पर्त रेडियों तरंगों के विक्षेपण के
लिए उत्तरदायी होती है ?
(a) क्षोभ मण्डल (ट्रोपोस्फियर)
(b) समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
(c) मध्यमण्डल (मेसोस्फियर)
(d) आयनमण्डल (आयनोस्फियर)
कथन (A) : वायुमंडल अधिकांश उष्मा परोक्ष रुप से सूर्य से तथा प्रत्यक्ष रुप
से पृथ्वी के धरातल से प्राप्त करता है-
कथन (R) : पृथ्वी के धरातल पर सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी-तरंगों
में परिणत होती हैं। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) A तथा R दोनों सही हैं, R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
14. संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
(a) बर्हिमण्डल में (b) समतापमण्डल में (c) आयनमण्डल में (d)क्षोभमण्डल में
15. मानव द्वारा बनाये गये संचार उपग्रह स्थापित होते हैं?
(a) मध्यमण्डल में
(b) समतापमण्डल में (c) क्षोभमण्डल में
(d) थर्मोस्फीयर (बाह्य वायुमण्डल में)
16. निम्नलिखित में से कौन से वायुमंडल के स्तरों एवं उनके अभिलक्षणों के
सुमेलन में सही हैं?
(a) क्षोभ मंडल मौसम सम्बन्धी घटनाएं
(b) समताप मंडल ओजोन पर्त।
(c) आयन मंडल पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरेंगे
(d) मध्यमंडल ध्रुवज्योति
(a) a, b, c तथा d (b)a, b तथा d (c) a, b तथा c (d) b तथा c
17. उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमंडल की कौन सी परत जिम्मेदार है?
(a) क्षोभ मंडल (b) तापमंडल (c) आयन मंडल (d) बहिर्मंडल
18. पृथ्वी की सतह से ओजोन-परत की ऊँचाई है-
(a) 20-30 किमी0 (b)40-50 किमी0 (c)70-80 किमी0 (d) 110-120 किमी0
19. पृथ्वी के वायुमंडल का कितना प्रतिशत भाग 29 किमी0 की ऊँचाई तक पाया जाता
है?
(a) 29% (b)57%
(c) 76% (d) 97%
20. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) वायुमंडल की ऊपरी सीमा लगभग 10,000 किमी0 की ऊंचाई तक है।
(b) वायुमंडल का 50% भाग 5.6 किमी0 की ऊँचाई तक सीमित है।
(c) ऊँचाई में वृद्धि के साथ-साथ जलवाष्प की मात्रा में वृद्धि होती है।
(d) वायुमण्डल के निचले स्तर में भारी गैस एवं ऊपरी स्तर में हल्की गैसों की
प्रधानता है।
|
|||||











