वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक
वायुमण्डल में मुख्यतः पायी जाती है।
(a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) इथेन एवं ऑक्सीजन
2. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? [कानपुर 2018]
(a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन
3. पृथ्वी के धरातल के ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम
है-
(a) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(b) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(c) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
(d) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
4. वायु मण्डल की चार पर्ते हैं :
1. आयन मण्डल 2. मध्य मण्डल 3. समताप मण्डल 4. क्षोभ मण्डल ऊँचाई के अनुसार
उनका सही अवरोही क्रम है-
कूट : (a) 1,2,3,4 (b)2,1,4,3 (c) 4,3,2,1 (d)3,4,1,2
5. अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती हैं, वह
(a) ओजोनमण्डल (b) आयनमण्डल (c) क्षोभमण्डल (d) बहिर्मण्डल
6. वायुमण्डल में निम्नलिखित मण्डलों में से किसमें ओजोन गैस पायी जाती है ?
(a) क्षोभमण्डल में
(b) क्षोभ सीमा में
(c) समताप मण्डल में
(d) प्रकाश मण्डल में
7. ओजोन पर्त पायी जाती है :
(a) ट्रोपोस्फीयर (क्षोभ मंडल में)
(b) मेजोस्फीयर (मध्य मंडल में)
(c) स्ट्रैटोस्फीयर (समताप मंडल में)
(d) आइनोस्फीयर (आयन मंडल में)
8. समताप मण्डल में ओजोन परत का कार्य है-
(a) भूमण्डलीय ताप को स्थिर रखना
(b) भूकम्पों की आवृत्ति को घटाना
(c) मानसूनों की विफलता से बचाना
(d) भूतल पर पराबैंगनी विकिरण-ताप को थामना
9. वायुमण्डल में ओजोन पर्त-
(a) वर्षा करती है।
(b) प्रदूषण उत्पन्न करती है।
(c) पृथ्वी पर पराबैंगनी किरणों से जीवन रक्षा करती है।
(d) वायुमण्डल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है।
10. ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है क्योंकि-
(a) वह वायुमण्डल को आक्सीजन प्रदान करती है।
(b) वह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती
(c) वह पृथ्वी का तापमान संतुलित रखती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
...Prev | Next...